नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजारों ने 2017 में कई कीर्तिमान गढ़े और अंतिम कारोबारी दिन भी बढ़त में रहे. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स अंतिम कारोबारी दिन में आज 209 अंक मजबूत होकर अपने सबसे उच्च स्तर 34,056.83 अंक पर बंद हुआ. पूरे साल के दौरान यह 28 फीसदी चढ़ गया. इस साल के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने पहली बार क्रमश: 34 हजार और 10,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया.
2017 में सेंसेक्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सेंसेक्स ने हालिया सालों में 2017 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सालाना आधार पर 7430.37 अंक यानी 27.91 फीसदी की मजबूती में रहा. यह 2016 में 508.92 अंक यानी 1.94 फीसदी की बढ़त में रहा था. यह हाल के सालों में सेंसेक्स का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
निफ्टी ने भी लगाई 28.65% की उछाल
इस साल निफ्टी ने भी 2344.90 अंक यानी 28.65 फीसदी की छलांग लगायी.
ब्रोकर्स ने क्या कहा
ब्रोकरों ने कहा कि साल के दौरान जहां जीएसटी के कारण छोटी अवधि की दिक्कतें आईं पर निवेशकों को लगा कि सरकार सुधार के एजेंडे पर कायम है. गुजरात आर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से भी बाजार को सपोर्ट मिला.
आर्थिक जानकार की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नैय्यर ने कहा, ‘‘बाजार ने 2017 के अंतिम दिन बढ़त में रहकर निवेशकों को चौंकाया. तीसरी तिमाही में बेहतर कमाई की संभावना और रुपये की मजबूती ने मार्केट सेंटीमेंट को बल दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगामी बजट और सरकार के सुधार विशिष्ट क्षेत्र में निवेश को प्रभावित करेंगे. हमें लगता है कि प्रमुख सूचकांकों के परिदृश्य छोटी से मध्यम अवधि तक के लिए सकारात्मक हैं और कारोबार के फलने-फूलने से बाजार चढ़ता रहेगा.’’
रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर चार दिन में 122 फीसदी उछले
रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही. कर्ज में फंसी इस कंपनी को मुकेश अंबानी द्वारा खरीदे जाने की घोषणा के बाद से इसके शेयर 17 फीसदी मजबूत हो चुके हैं. चार दिनों में कंपनी के शेयर 122 फीसदी उछले हैं और इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 5,506.76 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.