एक्सप्लोरर
Advertisement
Year Ender 2018: जेफ बेजोस से लेकर मुकेश अंबानी तक, साल भर चर्चा में बने रहे ये धनवान
ये साल दुनियाभर के बिजनेस टायकून्स को लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड वॉर ने दुनिया के बाजार को स्थिर नहींं होने दिया, वहीं शेयर मार्केट में काफी उथल पुथल रही. इन सब के बीचे ये उद्योगपति इस साल चर्चा का विषय बने रहे.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल चीन के साथ दुनिया के प्रमुख देशों के ऊपर टैक्स बढ़ा दिया था. जिसके बाद अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर शुरू हो गई थी. इस ट्रे़ड वॉर के कारण दुनिया भर के बाजारों में अस्थिरता का महौल बना रहा, इससे कई उद्योगपतियों को अच्छी खासी चपत लग गई. इन सब के बीच साल 2018 में ये उद्योगपति चर्चा के विषय बने रहे.
मुकेश अंबानी
ये साल भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के लिए खासा शुभ रहा है. जहां उनकी लाड़ली बेटी ईशा अंबानी की शादी धूमधाम से अजय पीरामल के बेट आनंद पीरामल के साथ हुई, वहीं बर्कले हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी पिछले एक साल से रोजना 300 करोड़ रुपये प्रति दिन कमा रहे हैं. 3,71,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी भारत में इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर में 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते वें शीर्ष स्थान पर हैं.
जेफ बेजोस
जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन बेजोस है. वो अमेज़न.कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं, साथ ही वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी हैं. ये साल जेफ बेजोस के लिए काफी फायदेमंद रहा था. लेकिन साल खत्म होते होते बाजार में आई अस्थिरता ने उन्हें 53 अरब डॉलर का झटका दे दिया. अब इस साल उनकी कुल संपत्ति 153 अरब डॉलर है. हालाकि वो अब भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
जैक मा
इस साल खबर आई थी कि अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. हालांकि अलीबाबा की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया था और कहा गया है कि जैक मा रिटायर नहीं होने वाले हैं. जैक चीन की ई-कॉमर्स कंपनी 'अलीबाबा' के सहसंस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं. जैक अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं और उन्होंने 17 और लोगों के साथ मिलकर 1999 में चीन के झेजियांग के हांगझू में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा की स्थापना की थी. आपको बता दें कि मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार जैक का कुल नेटवर्थ 3,380 करोड़ डॉलर का है.
मार्क जुकरबर्ग
इस साल डाटा लीक मामले में फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. मार्क जकरबर्ग के ऊपर फायदा कमाने के लिए अपने यूजर्स का डाटा बेचने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनसे अमेरिकी संसद में पूछताछ भी की गई थी. साथ ही इस साल फेसबुक पर अमेरिकी चुनाव में हस्तेक्षेप करने का आरोप भी लगा था. कुल मिलाकर ये साल मार्क के लिए काफी परेशानियों वाला रहा. इस साल उनकी दौलत भी 23 अरब डॉलर घट गई. मार्क की इस साल की कुल संपत्ति 5380 करोड़ डॉलर के आसपास रही.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion