Adani Group Stocks: साल 2022 अडानी समूह के शेयरों के नाम रहने वाला है. अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी की बदौलत समूह के चेयरमैन गौतम अडानी कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. 2022 में नेटवर्थ में उछाल के मामले में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गौतम अडानी के नेटवर्थ में उछाल आया है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक 2022 में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 47 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 


4 शेयरों ने दिए मल्टीबैगर रिटर्न


गौतम अडानी दुनिया में तीसरे सबसे अमीर हैं तो इसका का श्रेय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के शेयरों को जाता है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 7 शेयरों में से 4 शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बात करें अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की तो एक साल पहले शेयर 1630 रुपये पर ट्रेड कर रहा ये शेयर अब 4036 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि एक साल में शेयर ने 148 फीसदी का रिटर्न दिया है. अडानी टोटल गैस का शेयर एक साल पहले 1768 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 3607 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि शेयर ने एक साल में 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. अडानी पावर का शेयर एक साल पहले 98 रुपये पर ट्रेड कर रहा था तो अब 303 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में अडानी पावर के शेयर ने 210 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2022 में अडानी समूह अपनी एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ 230 रुपये प्रति शेयर के रेट पर लाई थी. और इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को 174 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


समूह के इन शेयरों में भी तेजी


अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर एक साल पहले 1410 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 2036 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर एक साल पहले 1688 रुपये पर ट्रेड कर रहा जो अब 2657 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि शेयर ने एक साल में 57 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. अडानी पोर्ट्स का शेयर एक साल पहले 717 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 890 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि एक साल में शेयर में 24 फीसदी की तेजी गई है.  जो एक साल पहले 651 रुपये के करीब था. 


19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है मार्केट कैप


एक साल पहले अडानी समूह का मार्केट कैप 9.6 लाख करोड़ रुपये रुपये हुआ करता था जो बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है.  Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 116 फीसदी का उछाल आया है. हुरुन इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा था कि किसी भारतीय द्वारा संपत्ति जोड़ने के लिहाज से वर्ष 2022 अडानी समूह के इस शानदार उदय के लिए याद किया जाएगा. आपको बता दें गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर सीमेंट सेक्टर में भी पांव जमा लिया है और देश की दूसरी बड़ी उत्पादक समूह बन गई है. अब अडानी समूह एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदकर मीडिया सेक्टर में पांव जमाने जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Multibagger Stock: IPO लाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने 3 महीनों में दिया 800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न! आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?