Year Ender 2022: रूस-यूक्रेन संकट से लेकर मंदी के डर तक, भारतीय बाजार ने बखूबी किया ग्लोबल चुनौतियों का सामना
Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी कारोबारी हफ्ता कल से शुरू हो जाएगा और इस साल बाजार के लिए संकेत कैसे रहे और उसकी परफॉरमेंस कैसी रही, इसकी समीक्षा करने का वक्त आ गया है.
![Year Ender 2022: रूस-यूक्रेन संकट से लेकर मंदी के डर तक, भारतीय बाजार ने बखूबी किया ग्लोबल चुनौतियों का सामना Year Ender 2022 Indian Stock Market trend Sensex showed fabulous growth during Geo political tensions Year Ender 2022: रूस-यूक्रेन संकट से लेकर मंदी के डर तक, भारतीय बाजार ने बखूबी किया ग्लोबल चुनौतियों का सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/ea4b3eb90579cd960d691e6b870adeaa1669894614707314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year Ender 2022: साल 2022 में भू-राजनीतिक उथल-पुथल के अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ऊर्जा कीमतों में तेजी और दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की सख्त मौद्रिक नीतियों से पैदा हुए दबाव के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने अन्य बाजारों की तुलना में इन संकटों का कहीं बेहतर ढंग से सामना किया. घरेलू निवेशकों के अटूट विश्वास ने दलाल स्ट्रीट को वैश्विक उठा-पटक से काफी हद तक अनछुआ रखा और भारतीय बाजार के मानक सूचकांक ने निराशाजनक संकेतों का सामना आत्मविश्वास से किया. साल के ज्यादातर समय तक रही सुस्ती के बाद त्योहारी सत्र में सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और यह एक दिसंबर को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 63,284.19 पर बंद हुआ था.
साल के आखिर में कोविड की छाया फिर गहराई
हालांकि, वर्ष के अंत में तेजी की उम्मीद उस समय धूमिल होने लगी, जब चीन में कोविड संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने के साथ वैश्विक महामारी की एक और लहर आने की आशंका गहराने लगी. सेंसेक्स सालाना आधार पर (25 दिसंबर तक) सिर्फ 1.12 फीसदी ऊपर है, लेकिन अभी भी यह दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बड़ा बाजार सूचकांक है.
इस साल प्रमुख इंडाइसेज का ऐसा रहा हाल
वास्तव में कोई भी प्रमुख वैश्विक सूचकांक इस साल बढ़त हासिल नहीं कर सका. इसमें डॉउ जोंस (2022 में अब तक 9.24 फीसदी नीचे), एफटीएसई 100 (0.43 फीसदी नीचे), निक्केई (10.47 फीसदी नीचे), हैंग सेंग (15.82 फीसदी नीचे) और शंघाई कंपोजिट सूचकांक (16.15 फीसदी नीचे) शामिल हैं.
इसका काफी हद तक श्रेय घरेलू खुदरा और संस्थागत निवेशकों को जाता है, जिन्होंने नकारात्मक सुर्खियों के बावजूद बाजार पर भरोसा बनाए रखा और विदेशी फंडों द्वारा रिकॉर्ड बिकवाली के प्रभाव को खत्म कर दिया.
FII और DII के निवेश आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2022 में अब तक भारतीय इक्विटी बाजारों से रिकॉर्ड 1.21 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं. इसके विपरीत घरेलू निवेशकों ने हर गिरावट पर खरीदारी की. एनएसई में सूचीबद्ध फर्मों में 31 मार्च, 2022 को खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 7.42 फीसदी के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इस दौरान एसआईपी योजनाओं के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश भी बढ़ रहा है, जो नवंबर में (इक्विटी और ऋण खंड) 13,306 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू रहा है.
क्या कहते हैं वित्तीय जगत के जानकार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि जीएसटी संग्रह नवंबर में लगातार आठवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा, जबकि ई-वे बिल मार्च 2022 से सात करोड़ की संख्या से ऊपर बना हुआ है. जीडीपी और पीएमआई जैसे अन्य आर्थिक संकेतक भी महामारी के बाद बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के बेहतर प्रदर्शन के पीछे मजबूत कॉरपोरेट आय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी का भी योगदान है.
ये भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)