2022 Worst Performing Stocks: साल 2022 में शेयर बाजार ने अपने अच्छे और बुरे दोनों ही दिन देखे. दुनियाभर के बाजारों में जब गिरावट थी तब सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. लेकिन इस वर्ष कई शेयरों ऐसे थे जिन्होंने निवेशकों की गाढ़ी कमाई पर चपत लगा दी. इन शेयरों में 40 से लेकर 65 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
Paytm का शेयर 76 फीसदी नीचे
2021 के नवंबर महीने में पेटीएम 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई. और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे 2022 में जारी रहा. 2150 रुपये वाला शेयर 80 फीसदी नीचे 440 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 76 फीसदी नीचे 506 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Zomato अपने हाई से 65% नीचे
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी लिस्टिंग से धमाल कर दिया था. 76 रुपये वाला शेयर 169 रुपये पर जा पहुंचा. लेकिन अब ये अपने आईपीओ प्राइस से नीचे 59 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. तो लाइफटाइम हाई से 65 फीसदी शेयर नीचे आ चुका है.
Nykaa ने कराया नुकसान!
जोमैटो जैसा हाल कुछ नायका के शेयर का भी है. कंपनी 1125 रुपये पर आईपीओ लेकर 2021 में आई थी. लिस्टिंग के बाद शेयर 2500 रुपये के ऊपर जा पहुंचा. लेकिन 2022 में इस शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का भी एलान किया है. बोनस के बाद शेयर 151 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और ये अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. एक साल में शेयर में 55 फीसदी की गिरावट आई है.
Wipro ने किया निराश
कोवि़डकाल में आईटी सेक्टर के शेयरों में गजब की रौनक देखी गई. लेकिन एक साल पहले 700 रुपये के ऊपर ट्रेड करने वाला ये शेयर अब 388 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में विप्रो के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 47 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है.
Gland Pharma में भारी गिरावट
ग्लैंड फार्मा के आईपीओ ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया था. 1500 रुपये वाला शेयर 4060 रुपये तक जा पहुंचा था. लेकिन ये शेयर अपने हाई से 60 फीसदी नीचे 1605 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Lux इंडस्ट्रीज की चमक हुई फीकी
होजियरी कंपनी लक्स इंड्स्ट्रीज ने 2021 में गजब की तेजी दिखाई थी. इस साल के शुरुआत में शेयर 4000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब से शेयर 1600 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. 2022 के अपने हाई से शेयर 60 फीसदी नीचे आ चुका है.
IRCTC के शेयर भी किया निराश
लिस्टिंग के बाद से आईआरसीटीसी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन 2022 में शेयर ने निवेशकों को मायूस किया है. इस साल शेयर ने 918 रुपये के हाई को छूआ था जो अब 640 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस वर्ष के हाई से शेयर 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
बजाज फाइनैंस भी फिसला
फाइनैंशियल सेक्टर में शानदार शेयर माने जाने वाली बजाज फाइनैंस के शेयर ने भी निवेशकों को निराश किया है. 2022 में इस शेयर ने 8000 रुपये के हाई को छूआ था जो गिरकर अब 6500 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. शेयर अपने हाई से 19 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें