Year Ender 2023: टाटा, अंबानी, अडानी या बिरला की लिस्टेड कंपनियां नहीं, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
Flashback 2023: साल 2023 सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के लिए यागदार रहा है. इन कंपनियों के स्टॉक्स में 300 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
Year Ender 2023 TOP PSU Stocks: साल 2023 में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को टाटा समूह, अडानी या रिलायंस या बिरला समूह की लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा कमाकर पैसे नहीं दिए हैं. बल्कि 2023 में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी मल्टीबैगर साबित हुई हैं. चाहे वो एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स को या फिर डिफेंस या फिर सरकारी क्षेत्र की बैंकिंग स्टॉक्स.
निफ्टी पीएसई इंडेक्स 74 फीसदी चढ़ा
सरकारी कंपनियों में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2022 के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में निफ्टी का पीएसई इंडेक्स 4367 अंकों पर क्लोज हुआ था. जो 14 दिसंबर 2023 को 7548 अंकों पर क्लोज हुआ है. 2023 में इस इंडेक्स में करीब 73 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि कोरोना काल के बाद से तीन वर्ष में इस इंडेक्स में 160 फीसदी का उछाल आया है.
पावर स्टॉक्स ने 185 से 280% का दिया रिटर्न
स्टॉक्स की बात करें तो एनर्जी क्षेत्र की आरईसी (REC) का स्टॉक सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. आरईसी के स्टॉक में 2023 में 280 फीसदी का उछाल आ चुका है. आरईसी के नक्शेकदम पर ही पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का स्टॉक भी चलता हुआ नजर आया है. इस स्टॉक ने 2023 में अपने निवेशकों को 275 फीसदी का रिटर्न दिया है. हाइड्रोइलेक्टिक पावर उत्पादन करने वाली एसजेवीएन (SJVN) भी मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है और 2023 में शेयर ने 185 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. 2023 में इरेडा इकलौटी सरकारी कंपनी थी जो आईपीओ लेकर आई. 29 नवंबर को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हुआ और महज 13 दिनों के कारोबारी सत्र में शेयर अपने निवेशकों को 275 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक्स
डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक का स्टॉक भी मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. इस शेयर में 2023 में 162 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि बीते तीन सालों में इस शेयर ने करीब 10 गुना 970 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक और मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक एचएएल (HAL) ने भी अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. एचएएल के स्टॉक में स्प्लिट हुआ है. इसलिए ये स्टॉक 2773 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 30 दिसंबर के स्टॉक 2531 रुपये पर क्लोज हुआ था. और उन लेवल से स्टॉक ने 120 फीसदी का रिटर्न 2023 में निवेशकों को दिया है.
पीएम मोदी ने दिया निवेश का गुरुमंत्र
अगस्त 2023 में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश का गुरू मंत्र दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग जिस सरकारी कंपनियों को कोसें आप उसमें दांव लगा दीजिए आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा. पीएम मोदी के मंत्र के बाद से सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में और भी तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार के जानकारों का मानना है लंबे समय तक अंडरपरफॉर्म करने वाले सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें