म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश करने के सबसे पसंदीदा विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है. अभी जब बाजार शानदार रैली दिखा रहा है, ऐसे में बाजार के शानदार रिटर्न लाभ उठाने के लिए भी निवेशक म्यूचुअल फंडों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.


टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड


अभी बाजार में कई तरह के म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं. निवेशक अपनी पसंद के हिसाब से उपयुक्त स्कीम को चुन सकते हैं. इनमें टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड तो खास तौर पर आकर्षक विकल्प बन रहे हैं. इसमें निवेशकों को ज्यादा रिटर्न का तो फायदा मिलता ही है, साथ-साथ उन्हें टैक्स सेविंग का भी मौका मिलता है. इन टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड को ईएलएसएस फंड के नाम से भी जाना जाता है.


शेयर बाजार ने बनाए कई रिकॉर्ड


साल 2023 की बात करें तो यह साल न सिर्फ शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है, बल्कि टैक्स सेविंग फंडों ने भी इस साल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है. बाजार के हिसाब से देखें तो 2023 कई नए रिकॉर्डों वाला साबित हुआ है. साल के दौरान निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने लगातार नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया. जहां निफ्टी पहली बार 21 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा, वहीं सेंसेक्स ने 70 हजार अंक के शिखर को देखा.


बेंचमार्क से 3 गुना ज्यादा रिटर्न


टैक्स सेविंग फंड भी इस होड़ में पीछे नहीं रहे हैं. 2023 के दौरान टॉप टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंडों ने अपने सब्सक्राइबर्स को 45 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. यह बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में कई गुना ज्यादा है. सेंसेक्स और निफ्टी में इस साल के दौरान अब तक क्रमश: 13.71 फीसदी और 14.89 फीसदी का रिटर्न दिया है.


साल 2023 में टॉप-10 टैक्स सेविंग फंड का रिटर्न (YTD):



  1. सुंदरम लॉन्ग टर्म टैक्स एडवांटेज फंड: 44.36%

  2. एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड: 34.91%

  3. आईटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड: 34.67%

  4. एसबीआई लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड: 34.23%

  5. मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड: 34.05%

  6. बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड: 32.18%

  7. सैमको ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड: 31.41%

  8. व्हाइटओक कैपिटल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड: 30.55%

  9. एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर: 30.39%

  10. बैंक ऑफ इंडिया मिडकैप टैक्स फंड: 30.36%


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.