इस साल के समाप्त होने में अब बस एक सप्ताह बचा हुआ है. क्रिसमस की छुट्टियों वाले सप्ताह के बाद नया साल शुरू हो जाएगा. एक के बाद दूसरा सोमवार अब नए साल में ही आने वाला है. यह साल कई अप्रत्याशित घटनाक्रमों का गवाह रहा है. कॉरपोरेट की दुनिया में भी इस साल के दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिले. टॉप एक्सीक्यूटिव्स के लिहाज से ही देखें तो साल 2023 में हमने कई बड़े नामों की विदाई देखी. आइए गुजरते साल के अंतिम दिनों में हम एक बार पलट कर देखें कि इस साल किन टॉप सीईओ ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया...
उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक)
उदय कोटक ने इस साल सितंबर में अपना पद छोड़ने का ऐलान किया. वह कुछ समय बाद इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन उन्होंने तय समय से पहले पद छोड़कर मार्केट के तमाम एनालिस्ट को हैरान कर दिया. उदय कोटक ने अपना पद इस तरह से अचानक क्यों छोड़ा, इसका सही-सही कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है. हालांकि कोटक ने खुद कारण बताया था कि उन्हें कई पर्सनल काम करने हैं. उना इस्तीफा एक और कारण से चर्चा में रहा था और वह है हाथ से लिखा गया रेजिग्नेशन लेटर.
राजेश गोपीनाथन (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज/टीसीएस)
इस साल देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में भी लीडरशिप का बदलाव हुआ. टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने मार्च में अचानक इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया. टीसीएस लीडरशिप रोल में बहुत कम बदलाव के लिए जानी जाती है. कंपनी के 5 दशकों के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 सीईओ रहे हैं.
वेणु नायर (शॉपर्स स्टॉप)
रिटेल स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप के सीईओ वेणु नायर ने अगस्त में इस्तीफा दिया. उन्होंने अन्य विकल्पों की तलाश तथा फैमिली के साथ समय व्यतीत करने को इस्तीफे का कारण बताया. वेणु महामारी के बाद शॉपर्स स्टॉप से जुड़े थे और कंपनी को ओम्नीचैनल रिटेलर बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके इस्तीफे ने बाजार को हैरान कर दिया था और खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 11 फीसदी लुढ़क गए थे.
मुरली रामकृष्णन (साउथ इंडियन बैंक)
मुरली रामकृष्णन इस साल मार्च में एक बार फिर से अपॉइंट होने का विकल्प चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने साउथ इंडियन बैंक से बाहर निकलना बेहतर समझा. उन्होंने बताया कि अब वह परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, इस कारण वे रिअपॉइंटमेंट का विकल्प नहीं चुन रहे हैं. वह एक एडवाइजर के तौर पर जुलाई 2020 में बैक से जुड़े थे और 4 महीने में ही उन्हें एमडी व सीईओ बना दिया गया था.
मैथ्यू जॉब (क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्युमर इलेक्ट्रिकल्स)
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्युमर इलेक्ट्रिकल्स के सीईओ मैथ्यू जॉब ने अदर करियर इन्टेरेस्ट का हवाला देते हुए इस साल अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके अचानक इस्तीफा देने से कंपनी के शेयरों पर काफी बुरा असर हुआ था.
ये भी पढ़ें: जेफ बेजोस की टाइम मशीन, साल में एक बार घूमेगी सुई, 10 हजार साल का रखेगी हिसाब!