साल 2023 म्यूचुअल फंडों के लिए शानदार साबित हुआ है. अभी दिसंबर महीने का पहला सप्ताह बीत चुका है. बस 3 सप्ताह बचे हुए हैं और उसके बाद नए साल यानी 2024 की शुरुआत हो जाएगी. इस साल को म्यूचुअल फंडों की नजर से देखें तो इस माध्यम से निवेश करने वाले निवेशकों को शानदार कमाई हुई है.


उससे पहले कुछ और जरूरी बातें कर लेते हैं. साल 2023 शेयर बाजार के लिहाज से ऐतिहासिक रहा है. साल के दौरान घरेलू शेयर बाजार के कई प्रमुख सूचकांकों ने लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाया है. आज शुक्रवार के कारोबार में भी बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बनाया. सबसे पहले बैंक निफ्टी इंडेक्स ने नया आूल टाइम हाई बना दिया. उसके बाद निफ्टी 50 ने नया हाई लेवल छू दिया.


बैंक निफ्टी का नया रिकॉर्ड


शुक्रवार के कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी 47,170 अंक के पार निकला. इस सप्ताह बैंक निफ्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. यह जुलाई 2022 के बाद बैंक निफ्टी इंडेक्स की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी है. कारोबार समाप्त होने के बाद निफ्टी 21 हजार अंक के करीब जाकर बंद हुआ. एक समय निफ्टी ने 21 हजार अंक के स्तर को भी पार किया.


नए शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी


एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 इसी साल पहली बार 20 हजार अंक के भी पार निकला और अभी वह 21 हजार अंक के भी पार निकल चुका है. इस साल अब तक निफ्टी 50 इंडेक्स 15 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बीएसई सेंसेक्स ने इस साल के दौरान अब तक 14.15 फीसदी की छलांग लगाई है और 70 हजार अंक की दहलीज पर पहुंचा हुआ है. स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में डबल से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.


30-30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न


शेयर बाजार के इस शानदार प्रदर्शन का स्वाभाविक फायदा म्यूचुअल फंडों को भी हुआ. जैसे-जैसे अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों ने प्रदर्शन किया, एलोकेशन के हिसाब से फंड हाउसेज के विभिन्न स्कीमों का प्रदर्शन भी उसी तरह रहा. साल 2023 में देखें तो अक्टूबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीम ने करीब 52 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. लगभग हर कैटेगरी की सबसे बेहतर म्यूचुअल फंड स्कीम का इस साल का रिटर्न 30-30 फीसदी से ज्यादा रहा है...


अलग-अलग कैटेगरी के 10 चुनिंदा फंड



  • एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड: 51.5%

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड: 45.69%

  • एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्यूनिटी फंड: 44.13%

  • निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड: 39.4%

  • महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड: 37.26%

  • एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड: 37.18%

  • निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: 36.16%

  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड: 34.57%

  • महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड: 33.79%

  • जेएम इक्विटी हाइब्रिड फंड: 30.91%


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: नंबर-1 बनी आईटीसी, पीछे छूटी अडानी-ब्रिटानिया-पारले!