Year Ender 2024: साल 2024 में इन म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर निवेशक हुए मालामाल, मिला बंपर रिटर्न
Top 10 Equity Mutual Funds: साल 2024 में निवेश करने के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड की एक ऐसी लिस्ट बनाई गई है, जिनमें इंवेस्ट करने वालों ने बेहद अच्छी कमाई की है.
Top 10 Equity Mutual Funds: समय के साथ अगर आप बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि, इनवेस्ट करने से पहले किस स्कीम पर कितना रिटर्न मिल रहा है इस बारे में सोच-विचार करना जरूरी है. ऐसे में हम आपको ETMutualFund के डेटा के आधार पर ऐसे टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करने वालों ने बेहतर रिटर्न की उम्मीद को पार कर शानदार रिटर्न हासिल किए हैं. इसकी गणना 1 जनवरी, 2024 से 17 दिसंबर, 2024 तक के बीच की गई है.
इस लिस्ट में मिरे एसेट की दो स्कीम टॉप पर हैं. मिरे एसेट NYSE FANG+ETF FoF और मिरे एसेट S&P 500 टॉप 50 ETF FoF ने इस साल क्रमशः 82.43 फीसदी और 63.73 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
लिस्ट में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड भी शामिल है, जिसने इस दौरान 60.52 फीसदी तक रिटर्न दिया है. एलआईसी म्यूचुअल फंड की ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund)भी एक ऐसी स्कीम है, जिसके बदौलत निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया है. साल 2024 में इसने 52.52 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
सूची में अगली पांच योजनाएं मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की हैं. मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 एफओएफ ने 2024 में क्रमशः 50.49 फीसदी और 50.37 फीसदी रिटर्न दिया है।
वहीं मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड और मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने इस दौरान क्रमशः 50.23 फीसदी और 49.29 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी के साथ मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 2024 में 48.84 फीसदी रिटर्न दिया है. डिफेंस सेक्टर पर आधारित देश का एकमात्र म्यूचुअल फंड एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) रक्षा क्षेत्र में निवेशकों को निवेश का मौका देता है. इसमें साल 2024 में निवेश करने वाले निवेशकों को 48.75 फीसदी का रिटर्न मिला है.
इस दौरान यानी कि साल 2024 में लगभग 455 इक्विटी म्यूचुअल फंड से 0.22 फीसदी से 47.59 फीसदी के बीच मुनाफा कमाया है.
नोटः ये डेटा ETMutualFund के डेटा के आधार पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
विजय माल्या की संपत्ति को बेचकर बैंकों को लौटाए गए 14,000 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने दी जानकारी