Year Ender 2024: कौन से राज्य रहे सबसे अमीर? GDP और GSDP के आंकड़ों से समझें
महाराष्ट्र, जिसे देश की आर्थिक राजधानी माना जाता है, 2024 में सबसे अमीर राज्य रहा. इसका अनुमानित ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) 42.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो राष्ट्रीय GDP का 13.3% है.
साल 2024 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण और सफल साल साबित हुआ. इस साल भारत ने 8.2% GDP ग्रोथ दर्ज की, जो सरकार की अनुमानित 7.3% वृद्धि दर से अधिक रही. इसके साथ ही भारत की GDP 47.24 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस प्रदर्शन ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में और मजबूत किया.
देश के सबसे अमीर राज्य
भारत की विविधता, जिसमें 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश और एक राजधानी शामिल हैं, इसकी आर्थिक शक्ति को परिभाषित करती है. इनमें से कुछ राज्य न केवल क्षेत्रीय रूप से बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आर्थिक विकास के मुख्य केंद्र के रूप में उभरे हैं. GDP और GSDP के आधार पर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक इस साल के सबसे अमीर राज्यों में शामिल रहे.
महाराष्ट्र सबसे अमीर राज्य
महाराष्ट्र, जिसे देश की आर्थिक राजधानी माना जाता है, 2024 में सबसे अमीर राज्य रहा. इसका अनुमानित ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) 42.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो राष्ट्रीय GDP का 13.3% है.
महाराष्ट्र की आर्थिक ताकत का बड़ा हिस्सा इसकी वित्तीय सेवाओं, उद्योगों और फिल्म इंडस्ट्री से आता है. मुंबई, जो राज्य की राजधानी है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जैसे वित्तीय संस्थानों का केंद्र है. रिलायंस और टाटा जैसी कंपनियों का मुख्यालय भी इसे अन्य राज्यों से अलग बनाता है.
तमिलनाडु दूसरे स्थान पर रहा
तमिलनाडु, जिसे 'एशिया का डेट्रॉइट' भी कहा जाता है, 31.55 लाख करोड़ रुपये GSDP के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इसकी अर्थव्यवस्था में ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे उद्योगों का बड़ा योगदान है. तमिलनाडु का प्रति व्यक्ति GDP 3.50 लाख रुपये (FY 2023-24) रहा, जो इसे प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी एक मजबूत राज्य बनाता है.
कर्नाटक तीसरे नंबर पर रहा
कर्नाटक 28.09 लाख करोड़ रुपये की GSDP के साथ तीसरे स्थान पर रहा. इसका राष्ट्रीय GDP में 8.2% का योगदान है. बेंगलुरु, जिसे भारत का "सिलिकॉन वैली" कहा जाता है, राज्य की आर्थिक शक्ति का मुख्य स्रोत है. सूचना प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप्स और इनोवेशन में यह राज्य सबसे आगे है.
गुजरात चौथे नंबर पर रहा
गुजरात 27.9 लाख करोड़ रुपये की GSDP के साथ चौथे स्थान पर रहा. इसका राष्ट्रीय GDP में 8.1% योगदान है. यह राज्य अपने मजबूत औद्योगिक आधार और व्यापारिक माहौल के लिए प्रसिद्ध है. पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल और डायमंड पॉलिशिंग जैसे क्षेत्रों में यह राज्य अग्रणी है.
उत्तर प्रदेश 5वें नंबर पर
भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश, 24.99 लाख करोड़ रुपये की GSDP और 8.4% के राष्ट्रीय GDP योगदान के साथ पांचवें स्थान पर रहा. हालांकि, राज्य की प्रति व्यक्ति आय केवल 0.96 लाख रुपये है, जो अन्य टॉप राज्यों की तुलना में कम है.
लिस्ट में ये राज्य भी हैं
पश्चिम बंगाल: 18.8 लाख करोड़ रुपये GSDP और 5.6% राष्ट्रीय योगदान के साथ छठे स्थान पर है.
तेलंगाना: 16.5 लाख करोड़ रुपये GSDP और 4.9% योगदान के साथ तेजी से उभरता हुआ राज्य है, जो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है.
आंध्र प्रदेश: 15.89 लाख करोड़ रुपये GSDP और 4.7% योगदान के साथ 8वें स्थान पर है.
दिल्ली: भारत की राजधानी, ने 11.07 लाख करोड़ रुपये की GSDP दर्ज की. यह राष्ट्रीय GDP में 3.6% का योगदान करती है.
भविष्य की संभावना
S&P Global Market Intelligence के अनुसार, 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था $7 ट्रिलियन से अधिक हो सकती है. इस वृद्धि का श्रेय प्रमुख राज्यों के आर्थिक योगदान और उनके फंडामेंटल स्ट्रक्चर को दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Income Tax: साल भर में इतना कैश खाते में आया तो कानूनी पचड़े में पड़ेंगे, जुटाकर रखें ये सबूत