Year Ender 2023: इन 10 आईपीओ ने इस साल मचाई धूम, निवेशकों ने जमकर कमाया पैसा
Flashback 2023: साल 2023 अब समाप्ति की ओर है. इस साल कई दमदार आईपीओ ने बाजार में दस्तक दी और निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा भी दिया. आइए एक नजर इन पर डाल लेते हैं.
Flashback 2023: साल 2023 को आईपीओ के साल के तौर पर याद किया जाएगा. कई कंपनियों ने शेयर मार्केट में आईपीओ उतारकर न सिर्फ खुद कमाया बल्कि निवेशकों की भी चांदी करवाई. आलम यह है कि आधा दिसंबर गुजर चुका है. मगर, आईपीओ की लाइन लगी हुई है. आइए इस गुजरते साल के कुछ टॉप के आईपीओ पर नजर डाल लेते हैं.
आईपीओ के दम पर सेंसेक्स ने पार किया 70 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा
साल 2023 में कई बड़े आईपीओ आए. इनकी महत्ता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि बीएसई के सेंसेक्स ने हाल ही में 70 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ. कुछ आईपीओ ने जबरदस्त कमाई की और कुछ निराश करके भी गए. मगर, कुल मिलाकर निवेशकों ने आईपीओ को इस साल काफी प्यार दिया.
दो दशक बाद आया टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ
इनमें सबसे पहला नाम टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) का है. टाटा ग्रुप ने दो दशक के इंतजार के बाद अपनी किसी भी कंपनी का आईपीओ लाने का ऐलान किया था. इसलिए इस आईपीओ को लेकर मार्केट में काफी उत्साह रहा. आखिरकार जब 22 नवंबर को आईपीओ लांच हुआ तो इसे 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 30 नवंबर को इसकी लिस्टिंग एनएसई पर 1200 रुपये में हुई और लोगों को 140 फीसदी प्रीमियम मिला.
इरेडा ने दिया 87.5 फीसदी प्रीमियम
इसके बाद इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) का आईपीओ आया. इसने 29 नवंबर को स्टॉक मार्केट पर 87.5 फीसदी प्रीमियम पर डेब्यू किया. इसका इश्यू प्राइस 32 रुपये था और लिस्टिंग का पहला दिन खत्म होते-होते यह 59.99 रुपये पर पहुंच गया. एक और आईपीओ नेटवेब टेक्नोलॉजीस का आया. इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये रखा गया और बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 942.5 रुपये पर हुई. इस तरह यह निवेशकों को 89.4 फीसदी का रिटर्न देकर गया.
सेंक गोल्ड और जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर ने लोगों की जेब भर दी
सेंक गोल्ड लिमिटेड की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट पर 14 जुलाई को हुई. कंपनी का इश्यू प्राइस 317 रुपये था और यह 35.6 फीसदी प्रीमियम देकर एनएसई पर 430 रुपये और बीएसई पर 431 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ. इस साल जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर भी 3 अक्टूबर को अपना आईपीओ लेकर आई. कंपनी का इश्यू प्राइस 119 रुपये था और यह 143 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी के आईपीओ से निवेशकों को 32.18 फीसदी का लाभ हुआ.
इन आईपीओ पर भी बरसा लोगों का प्यार
मार्केट में इस दौरान ब्लू जेट हेल्थकेयर, होनासा, फ्लेयर और सेलो वर्ल्ड के आईपीओ भी आए. ब्लू जेट का आईपीओ एक नवंबर को आया और इनवेस्टर्स को लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दे गया. फ्लेयर राइटिंग ने एक दिसंबर को बाजार में दस्तक दी और निवेशकों को लगभग 49 फीसदी का रिटर्न दिया. सेलो वर्ल्ड की लिस्टिंग लगभग 28 फीसदी प्रीमियम पर हुई. होनासा (ममाअर्थ) के आईपीओ की चर्चाएं बहुत थीं. मगर, यह सिर्फ 4 फीसदी का ही रिटर्न दे पाया. वहीं, यात्रा ऑनलाइन तमाम चर्चाओं के बाद भी निवेशकों को फायदा नहीं दे पाया.
ये भी पढ़ें