Pakistan Inflation: कंगाल पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 46.65 फीसदी पर पहुंची मुद्रास्फीति
Pakistan Inflation: पाकिस्ताान की हालत और खराब हो चुकी है. सालाना महंगाई दर बढ़कर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुकी है. यहां महंगाइ ने सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं.
![Pakistan Inflation: कंगाल पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 46.65 फीसदी पर पहुंची मुद्रास्फीति yearly inflation hit all time record in Pakistan reached at 46 65 percent Pakistan Inflation: कंगाल पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 46.65 फीसदी पर पहुंची मुद्रास्फीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/ad421bcd1995b6ce37d6aa0e2021bf751679710621448330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Inflation: कंगाल पाकिस्ताान की हालत और खराब हो चुकी है. इस देश में लोगों को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए ज्यादा अमाउंट देना पड़ रहा है. 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान पाकिस्ताान की शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर (Pakistan Inflation) 46.65 फीसदी बढ़ी है. इस देश इतिहास में ये पहली बार है, जब महंगाई इतनी बढ़ी है.
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती खाद्य कीमतों के कारण महंगाई दर (Inflation Increased in Pakistan) में इतनी बढ़ोतरी हुई है. वहीं सप्ताह के दौरान महंगाई दर में 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह के दौरान शाॅर्ट टर्म सालाना महंगाई दर 45.64 फीसदी पर थी.
26 वस्तुओं की कीमत बढ़ी
पिछले सप्ताह के दौरान पाकिस्तान में 26 वस्तुओं की कीमत में इजाफा हुआ है, जबकि 12 चीजों की कीमत में कमी आई है. जबकि 13 चीजों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टमाटर के दाम 71.77 प्रतिशत, गेहूं के आटे के दाम 42.32 प्रतिशत, आलू 11.47 प्रतिशत, केले के दाम 11.07 प्रतिशत, ब्रांडेड चाय के दाम 7.34 प्रतिशत, चीनी के दाम 2.70 प्रतिशत, दाल मैश के दाम 1.57 प्रतिशत और गुड़ के दाम 1.03 प्रतिशत तक बढ़े है.
इन चीजों की कीमत में गिरावट
जिन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है, उनमें चिकन मांस की दर 8.14%, मिर्च पाउडर 2.31%, एलपीजी 1.31%, सरसों का तेल 1.19%, लहसुन 1.19%, खाना पकाने का तेल 0.21%, दाल शामिल है। मूंग में 0.17%, दाल मसूर में 0.15% और अंडों में 0.03% की वृद्धि हुई है.
सबसे ज्यादा कीमत में बढ़ोतरी वाली वस्तु
साल के दौरान प्याज की कीमत में सबसे ज्यादा 228.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद सिगरेट की कीमत 165.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गेहूं का आटा 120.66 फीसदी, गैस प्राइस पहली तिमाही में 108.38 फीसदी और डीजल 102.84 फीसदी बढ़ा है. पीसा हुआ मिर्च 9.56 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)