SBI Alert: अगर आपके पास आते है फर्जी कॉल, तो ऐसे करें अपना बचाव, SBI ने शेयर किया वीडियो
SBI Bank ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर 25 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें बताया है कि कभी भी इस तरह के कॉल बैक न करें या ऐसे SMS का जवाब न दें.
SBI Bank Account Suggestions For Wrong Number: देशभर में आपके खाते से रुपये निकालने वाले फर्जी कॉल के कई सारे मामले सामने आ रहे है. जिसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने स्कैम कॉल्स से निपटने के लिए एक जरूरी टिप्स शेयर किया है.
SBI ने ट्वीटर पर शेयर की वीडियो क्लिप
Understand "YehWrongNumberHai"! Never call back or respond to such SMSs as these are scam to steal your personal/financial information. Stay Alert and #SafeWithSBI. #CyberJagrooktaDiwas#SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/5eHwDhh1yF
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 5, 2022
आपको बता दे कि SBI बैंक ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर 25 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि कभी भी इस तरह के कॉल बैक न करें या ऐसे एसएमएस (SMS) का जवाब न दें, क्योंकि ये आपकी पर्सनल/फाइनेंशियल जानकारी चुराकर आपके साथ घोटाला कर सकते हैं.
ऐसे फ़ोन कॉल से आप बचे
एसबीआई के इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे घोटालेबाज लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. लोगों के पास अक्सर फोन आते हैं कि उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. ग्राहकों के पास इस तरह के मैसेज आते हैं, “प्रिय ग्राहक, आज रात 9.30 बजे बिजली कार्यालय से आपकी बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी, क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं किया था. कृपया तुरंत हमारे बिजली कार्यालय से संपर्क करें. धन्यवाद.” SBI बैंक ने ग्राहकों को बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान के लिए धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार होने के खिलाफ चेतावनी दी है.
इन बातों का रखे ध्यान
- किसी फोन नंबर या बैंक की ऑफिशियल आईडी से न आए मैसेज से सतर्क रहे.
- ऐसे नंबर से, जो कॉल करके आपको तत्काल कार्रवाई करने के लिए कह रहा हो, उससे सतर्क रहे.
- किसी मैसेज में वर्तनी या व्याकरण संबंधी गलतियां हो तो उसे अवॉइड करें.
- कोई ट्रांजेक्शन करने से पहले अकाउंट को वेरीफाई जरूर करें.
ये भी पढ़ें
Home Loan: घर खरीदने के लिए ऐसे चुने सबसे सस्ता होम लोन, आपको नहीं होगी परेशानी, ये स्टेप करें फॉलो
Mulayam Singh Yadav Net Worth: मुलायम सिंह यादव के पास नहीं थी अपनी खुद की कोई कार, देखें कितनी थी दौलत