मुंबईः यस बैंक के हाल ही में नियुक्त किए गए सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक में कैश को लेकर वास्तव में कोई चिंता की बात नहीं है. आज यस बैंक की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी.
यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत कुमार ने कहा कि यस बैंक के एटीएम में पर्याप्त रकम है और लिक्विडिटी की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले तीन दिन में यस बैंक में विड्रॉल के मुकाबले डिपॉजिट ज्यादा आये है. बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये का कैश निकाला है. संकट में फंसे यस बैंक पर लगी रोक बुधवार शाम को खत्म हो जाएगी.
एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कुछ दूसरे प्राइवेट बैंकों ने रीकंस्ट्रशन स्कीम के तहत बैंक में निवेश किया है.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक के पास यस बैंक के जो भी शेयर हैं, उसमें से तीन साल की तय बंधक अवधि से पहले एक भी शेयर नहीं बेचा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दूसरे चरण के पूंजी समर्थन में यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 42 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी कर लेगा. रजनीश कुमार ने ये भी बताया कि यस बैंक के ग्राहक अपने डिपॉजिट को लेकर कतई चिंता नहीं करें. अगले 13 दिनों में यस बैंक की पूरे रीकंस्ट्रक्शन स्कीम को लागू कर दिया जाएगा.
इसके अलावा आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया गया कि यस बैंक के शेयर अगले तीन साल में बेचे जा सकते हैं. यस बैंक के सभी शेयरहोल्डर्स को भरोसा रखना चाहिए और उनके हित सुरक्षित करने के लिए ये तीन साल वाला फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते देश की इन इंडस्ट्री पर पड़ रहा है बुरा असर, हो रहा है करोड़ों का घाटा
Coronavirus: कई देशों ने किया राहत पैकेज का एलान, जानिए कौन-कौन से देश महामारी से लड़ने के लिए आगे आए
गिरते बाजार में भी इस सेक्टर के शेयरों में इंवेस्टर्स कमा रहे हैं मुनाफा, जानिए कौनसा है