Stock Market: इस भारतीय कंपनी ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड! शेयरहोल्डर्स की संख्या हुई 50 लाख के पार
Largest Shareholder Company: भारत की इस कंपनी ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड करते हुए 50 लाख शेयर धारकों के मार्क को क्रॉस कर लिया है.
![Stock Market: इस भारतीय कंपनी ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड! शेयरहोल्डर्स की संख्या हुई 50 लाख के पार Yes Bank become first Indian company with over 50 lakh shareholders know details of if Stock Market: इस भारतीय कंपनी ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड! शेयरहोल्डर्स की संख्या हुई 50 लाख के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/11ea993aa570b5cd15e68d28b74204371681439435112279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yes Bank Shareholders: बैंक यस बैंक ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. यस बैंक पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है, जिसके 50 लाख से अधिक शेयरधारक हैं. यह आंकड़े मार्च के डाटा के मुताबिक हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा पावर (Tata Power) है. इस कंपनी के कुल शेयरधारकों की संख्या 38.5 लाख है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है. इसके शेयरधारकों की संख्या 33.6 लाख है. गौरतलब है कि टाटा पावर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर धारकों की संख्या दिसंबर के तिमाही के अनुसार है.
यस बैंक के शेयरधारकों की संख्या 50 लाख के पार
दिसंबर तिमाही में यस बैंक के कुल शेयरहोल्डर्स की संख्या 48.1 लाख थी, जो अब बढ़कर 50.6 लाख हो गई है. बता दें कि यस बैंक के सभी शेयर्स पब्लिक हैं.साल 2020 में रिजर्व बैंक ने यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए एक नई पुननिर्माण स्कीम को तैयार किया था. इसके तहत सभी निवेशकों को मार्च 2023 तक अपनी शेयरों बेचने पर रोक लगा दी गई थी. मगर मार्च 13 को यह लॉक इन पीरियड खत्म हो गया. इसके बाद शेयरों में लगातार बिकवाली का दौर देखा जा रहा है.
यस बैंक के शेयरों में गिरावट
वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 13 अप्रैल, 2023 को यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई. यह 0.97 फीसदी गिरकर 15.25 रुपये पर बंद हुए. वहीं पिछले महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर्स में 1.93 फीसदी की कमी देखी गई थी. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर्स का उच्चतम स्तर 24.8 रुपये रहा है. ऐसे में यह अपने सबसे उच्च स्तर से 38 फीसदी कम है. इसके साथ ही बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 8.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)