Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर प्राइज में पिछले एक महीने से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 8 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2022 तक यस बैंक के शेयर 35 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. इसी बीच कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है. बैंक ने 48,000 करोड़ रुपये के फंसे हुए लोन को जेसी फ्लॉवर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers Asset Reconstruction company) को सौंप दिया है. 


बैंक ने शनिवार को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि स्ट्रेस डेट के साथ 48 हजार करोड़ रुपये के लोन पोर्टफोलियो को जेसी फ्लॉवर्स (JC Flowers) को ट्रांसफर कर दिया गया है. बैंक ने पहले ही जेसी फ्लॉवर्स एसेस्ट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को इस लोन का विनर घोषित किया था, जिसके बाद लोन की राशि सौंप दी गई है. इसके अलावा, 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक हुए कर्ज वसूली को समायोजित करने का भी काम किया है. 


स्थिति सुधारने की कोशिश में Yes बैंक 


यस बैंक अपने पोर्टफोलियो लोन को ट्रांसफर कर आर्थिक स्थिति सुधारने के प्रयास में जुटा हुआ है. लोन का इतना बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करने से बैंक की हालत में और सुधार होगा. बैंक ने इससे पहले भी अपनी स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाए थे. बता दें कि बैंक का पोर्टफोलियो लोन बढ़ने से इसकी वित्तीय स्थिति बिगड़ी थी. 



6 महीने में 70 फीसदी तक रिर्टन 


प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने निवेशकों को कम समय में अधिक रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में बैंक ने 70.68 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि जनवरी से लेकर अभी तक यस बैंक ने 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में बैंक ने 25.22 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. साथ ही तीन दिन में इसके शेयरों में 35 फीसदी तक उछाल दी गई थी. शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 6.01 फीसदी की गिरावट के साथ 21.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें
Yes Bank Share Price: तीन दिनों में Yes Bank के शेयर में 35 फीसदी का उछाल, जानें क्यों आई शेयर में तेजी!