मुंबई:  निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों में मदद के लिये पीएम केयर्स कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान देगा. बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘यस बैंक कोविड-19 के कारण आयी चुनौतियों को दूर करने के लिये प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करता है। इसके मद्देजनर पीएम केयर्स कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया जाएगा.’’


पुणे की आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने भी कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर आइनॉक्स ने भी कहा कि वह पीएम केयर्स कोष में पांच करोड़ रुपये देगी.

बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट होकर मदद के लिए आगे आ रहा है. हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से प्रेरित होकर कोटा की 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी जीवन भर के जमा पूंजी कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए दान कर दी. बुजुर्ग महिला लीलावती जैन ने कुल 1 लाख 6 हज़ार 101 रुपए पीएम केअर्स फंड में दान किए हैं. कोरोना से जंग के बीच बढ़ रहे मदद के हाथों के बीच जीवन के 100 बसंत पार कर चुकी कोटा की बुजुर्ग लीलावती जैन मिसाल बनकर उभरी हैं.


अपने पूरे परिवार को बुलाकर लीलावती ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये बने पीएम केअर्स फंड में सहयोग राशि देने को कहा और इसकी शुरुआत खुद अपने से करते हुए अपनी जीवनभर की कमाई दान दे दी. लीलावती ये भी चाहती थीं कि वो खुद अपने हाथों से ही इस डोनेशन का चेक प्रशासन को दें. बाद में बुजुर्ग महिला के आग्रह की बात सुनकर खुद एडीएम सिटी आर.डी. मीणा और सूचना जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम गुर्जर उनके छावनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनसे ये चेक ससम्मान लिया. इस दौरान कोटा के प्रशासन ने भी लीलावती जैन के जज्बे को सराहा और लोगों से इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया.