FD Rate of Interest Hike of Yes Bank: केंद्रीय रिजर्व बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंक अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी (FD Rate Hike) कर रहे हैं. कई बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक आदि कई बैंक ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों के ज्यादा एफडी की ब्याज दरों का लाभ दिया है. अब यस बैंक (Yes Bank)  ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का (Yes Bank FD Rate Hike)  फैसला किया है.


न नई ब्याज दरों को 18 जून 2022 से लागू कर दिया गया है. यह ब्याज दर 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट्स के लिए बढ़ाया गया है. बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी की ब्याज दरों पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर से लेकर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर सबको ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को करीब 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर से लेकर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. तो चलिए हम आपको यस बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-


Yes Bank की 2 करोड़ तक की FD पर को मिलता है इतना ब्याज



  • 7 से 14 दिन की एफडी- 3.25%

  • 15 से 45 दिन की एफडी- 3.50%

  • 46 से 90 दिनों की एफडी- 4.00%

  • 3 से 6 महीने तक- 4.50%

  • 6 से 9 महीने तक- 4.75%

  • 9 से 12 महीने तक- 5.00%

  • 1 से 18 महीने तक- 6.00%

  • 18 महीने से 3 साल तक- 6.50%

  • 3 से 10 साल तक- 6.50%


Yes Bank की 2 करोड़ तक की FD पर सीनियर सिटीजन को मिलता है इतना ब्याज



  • 7 से 14 दिन की एफडी- 3.75%

  • 15 से 45 दिन की एफडी- 4.00%

  • 46 से 90 दिनों की एफडी- 4.50%

  • 3 से 6 महीने तक- 5.00%

  • 6 से 9 महीने तक- 5.25%

  • 9 से 12 महीने तक- 5.50%

  • 1 से 18 महीने तक- 6.50%

  • 18 महीने से 3 साल तक- 7.00%

  • 3 से 10 साल तक- 7.25%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन के कारण आज करीब 700 ट्रेनें रद्द! चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


Edible Oil: सस्ते हो गए खाने वाले तेल, सरसों, सोयाबीन सभी के गिरे रेट्स, चेक करें 1 लीटर का भाव