Yes Bank Special FD: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक ने 2 करोड़ से कम वाले फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है. साथ ही बैंक ने एक 30 महीने के स्पेशल एडफी को भी पेश किया है. यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, यह बढ़ी हुई दर 9 दिसंबर से प्रभावी होंगे. बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज 7 से 10 साल की मैच्योरिटी पर आम नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से 6.75 प्रतिशत दिया जा रहा है. 


वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.75 फीसदी से 7.50 प्रतिशत तक दिया जाएगा. इसके अलावा बैंक ने एक 30 महीने की स्पेशल एफडी भी शुरू की है, जो आम नागरिकों को 7.50 प्रतिशत और बुजुर्ग लोगों को 8 प्रतिशत की ब्याज दर देगी. अगर आप भी यस बैंक की एफडी पर निवेश करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कौन से टेन्योर पर क्या ब्याज दिया जा रहा है. 


यस बैंक की एफडी रेट्स 


प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 7 दिन से 14 दिन के मैच्योरिटी पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर पेश कर रहा है. 15 से 45 दिनों के मैच्योरिटी पर 3.70 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा. यस बैंक 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.10 प्रतिशत का ब्याज देगा और बैंक 91 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.  


वहीं 181 दिनों से 271 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 5.50 की ब्याज दर मिलेगी और 272 दिनों से 1 वर्ष में परिपक्व होने वालों को अब 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. 1 वर्ष से 36 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर बैंक 7 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जो 36 महीने से 120 महीने में मैच्योर रहे हैं, उन्हें अब यस बैंक में 6.75 फीसदी की ब्याज दिया जाएगा. 


12 अक्टूबर को बढ़ाए थे एफडी के रेट्स 


इससे पहले 12 अक्टूबर को बैंक ने 20 माह से 22 माह की फिक्स डिपॉजिट योजना शुरू की थी, जिस पर आम जनता को 7.25 प्रतिशत की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. गौरतलब है कि एफडी करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 10,000 रुपये है और अधिकतम निवेश की अवधि 10 साल है. इसके अलावा, अगर आप दोबारा निवेश करते हैं तो 6 महीने 1 दिन की कम से कम मैच्योरिटी होगी. 


यह भी पढ़ें 
High FD Rate: अब एफडी पर मिलेगा 9 फीसदी तक का ब्याज, ये दो बैंक दे रहे स्पेशल ऑफर