Yes Bank FD Interest Rates 2022 : देश के प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित दरों में कई बदलाव किये है. आपको बता दे कि यस बैंक ने अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (Non-Resident External Account-NRE) फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. 


ये है नई रेट 
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट (FCNR) जमा पर अपनी उच्चतम ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद यस बैंक द्वारा 12 से 18 महीने तक के लिए एनआरई एफडी दर को संशोधित कर 7.01 फीसदी प्रति वर्ष किया है. हालाँकि ये सभी संशोधित दरें 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं. बैंक ने कहा कि वह 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि के लिए डॉलर एफसीएनआर जमा पर 4.25 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दी जा रही है.


RBI ने उठाए कदम 
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया था. RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. मालूम हो कि पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI ने रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है.  


ऐसे ले सकते है लाभ 
एनआरई एफडी बुक करने के लिए ग्राहक यस बैंक के डिजिटल बैंकिंग चैनलों जैसे यस ऑनलाइन (नेट बैंकिंग), यस मोबाइल (मोबाइल बैंकिंग) या यस रोबोट (पर्सनल बैंकिंग चैटबॉट) पर जा सकते हैं या अगर वे भारत में हैं तो यस बैंक की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं या gib@yesbank को लिख सकते हैं.


इन बैंको ने बढ़ाये रेट  
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB), फेडरल बैंक (Federal Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) आदि बैंको ने अपनी एफडी दरों को बढ़ा दिया हैं. 


ये भी पढ़ें


SBI Saving Account: स्टेट बैंक में बच्चों के लिए खुलवाए सेविंग अकाउंट! जानें इसके फायदे और खाता खोलने का प्रोसेस


India External Debt: भारत पर बढ़ा विदेशी कर्ज, मार्च 2022 तक 8.2 फीसदी बढ़कर 620.7 अरब डॉलर पर पहुंचा