नई दिल्लीः यस बैंक पर लगा मोराटोरियम आज शाम 6 बजे से खत्म हो जाएगा और बैंक में सामान्य कामकाज शुरू हो जाएगा. इसके बाद कल यानी 19 मार्च से बैंक की सभी शाखाओं में ग्राहक अपनी बैकिंग सर्विसेज को पूरा करने के लिए आ सकते हैं और यस बैंक के ग्राहकों के लिए कैश निकालने पर लगी लिमिट भी खत्म हो जाएगी. यस बैंक पर ये मोराटोरियम 5 मार्च को जारी किया गया था.


कल ही यस बैंक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें इस बात की एक बार फिर जानकारी दी गई थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया था कि यस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च की शाम 6 बजे से समाप्त हो जाएंगी और बैंक में सभी कामकाज सामान्य तरीके से होंगे. हालांकि यस बैंक ने सोमवार को ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दे दी थी कि 18 मार्च यानी बुधवार की शाम 6 बजे से बैंक में काम होने लगेगा. 16 मार्च को किए गए इस ट्वीट में यस बैंक ने कहा था कि 'हम 18 मार्च शाम 6 बजे से फुल बैंकिंग सर्विस शुरू कर देंगे. 19 मार्च 2020 से आप हमारे देश में 1132 ब्रांच में से किसी भी ब्रांच में आ सकते हैं


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक की खराब हालत को देखते हुए 5 मार्च को एक महीने के लिए मोरोटोरियम लागू किया था जिसके बाद बैंक के ग्राहक अपने खातों से 50,000 रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकते थे. हालांकि इसके बाद सरकार ने इसके रीकंस्ट्रक्शन प्लान को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद तय किया गया कि यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 49 फीसदी हिस्सेदारी का मालिक होगा. 13 मार्च को वित्त मंत्रालय ने यस बैंक के रीकंस्ट्रक्शन प्लान पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि बैंक पर लगाए गए मोराटोरियम को जल्द हटा लिया जाएगा.


इस प्लान के ही तहत ये तय किया गया कि एसबीआई की लीडरशिप में आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बंधन बैंक भी यस बैंक में निवेश करेंगे.


कल यस बैंक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके नामित सीईओ प्रशांत कुमार ने भरोसा जताया था कि बैंक में कैश की कोई कमी नहीं है और ग्राहकों को घबराकर पैसे निकालने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि यस बैंक के सभी एटीएम में पर्याप्त रकम है और लिक्विडिटी की कोई दिक्कत नहीं है. वहीं पिछले तीन दिन में यस बैंक में विड्रॉल के मुकाबले डिपॉजिट ज्यादा हुए. बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50 हजार रुपये का कैश निकाला है.