Yes Bank Profit: यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए तगड़ा मुनाफा कमाया है. बैंक को वित्त वर्ष  2021-2022 में कुल 1,066 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बता दें कि बैंक ने अपने चौथी तिमाही के आंकड़े शनिवार को घोषित किए हैं. इसके साथ ही बैंक ने बताया कि अब वह प्रॉफिट में आ चुका है.


शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक बैंक की पूरे वित्त वर्ष 2021-2022 में 22,285.98 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं वित्त वर्ष में यह कमाई 23,053.54 करोड़ रुपये की थी. बैंक का एक वित्त वर्ष में प्रॉफिट मार्जिन कम हुआ है लेकिन, बैंक को कुल 1,066 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ है.


बैंक के NPA में आई कमी
बता दें कि वित्त वर्ष 2020-2021 में बैंक का NPA करीब 15.4 प्रतिशत था जो मार्च में यह घटकर 13.9 प्रतिशत पर आ चुका है. वहीं बैंक में फंसे कर्जों में भी गिरावट दर्ज की गई है. पहले यह 5.9 प्रतिशत था जो घटकर अब 4.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है.


जनवरी से मार्च के महीने में हुई इतनी कमाई
बता दें कि बैंक के द्वारा जारी किए गए आकड़ों में बताया है कि इसे जनवरी से मार्च 2022 के महीने में तगड़ा मुनाफा हुआ है. बैंक ने इन तीन महीनों में कुल 367 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं एक साल पहले तक बैंक जनवरी से मार्च के महीने में बैंक को करीब 3,788 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वहीं दिसंबर 2021 में खत्म हुई तिमाही में बैंक को करीब 266 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.


PTI के अनुसार आंकड़े जारी करते हुए यस बैंक के मेनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया है कि पिछले दो सालों में बैंक में बड़े बदलाव किए गए हैं. बैंक कि लिक्विडिटी को बढ़ाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही बैंक के NPA को कम करके इसे प्रॉफिट में लाने की कोशिश की गई है.


ये भी पढ़ें-


Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ भविष्य रहेगा सुरक्षित!


LIC Scheme: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी से पहले मिलेगा बंपर रिटर्न!