Yes Bank Q3 results: यस बैंक ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 164.5 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. बैंक ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में 612.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह आंकड़ा 231.46 करोड़ रुपये था.


वहीं, यस बैंक का नेट NPA तिमाही दर तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 0.5 फीसदी रहा साथ ही ग्रॉस NPA भी QoQ आधार पर बिना बदलाव के 1.6 फीसदी रहा. तीमाही नतीजों में बैंक का स्टैंडअलोन NII सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही बैंक का PPOP साल दर साल आधार पर 24.9 फीसदी बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया.


क्या हैं शेयर के हाल


शुक्रवार यानी 24 दिसंबर को यस बैंक के शेयरों में 1.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस दिन शेयर बाजार खुलने के बाद 18.61 रुपये तक गए और फिर गिर गए. बाजार बंद होते होते यस बैंक के शेयरों की कीमत 18.25 रुपये रही. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को बाजार खुलने के बाद दिसंबर तीमाही के नतीजों का असर इसके शेयरों पर भी दिख सकते हैं.


शेयर के फंडामेंटल्स कैसे हैं?


यस बैंक के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मौजूदा मार्केट कैप 57,184 करोड़ रुपये है. स्टॉक पीई 31.9 रुपये है और आरओसीई 5.81 फीसदी है. आरओई 3.11 फीसदी है और बुक वैल्यू 14.6 रुपये है. 52 वीक लो 17.1 रुपये है और 52 वीक हाई 32.8 रुपये है. शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Starbucks CEO Salary: सुंदर पिचाई और टिम कुक को छोड़ दिया पीछे, कॉफी पिलाने वाली कंपनी के CEO ने कमा लिए 4 महीने में 827 करोड़ रुपये