YES Bank Quarterly Results: पहली तिमाही में YES Bank की नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ी, आने वाले हैं अच्छे दिन
YES बैंक ने कुल आय में 9.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, इस अवधि में ब्याज से उसकी आय में 13.47 % की वृद्धि हुई है. बैंक की स्थिति पहले की तुलना में सुधरती दिख रही है.
![YES Bank Quarterly Results: पहली तिमाही में YES Bank की नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ी, आने वाले हैं अच्छे दिन YES Bank's first quarter net profit increased by 50%, good days to come YES Bank Quarterly Results: पहली तिमाही में YES Bank की नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ी, आने वाले हैं अच्छे दिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/05211911/yes-bank.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
YES Bank Q1 Results : कुछ समय पहले ही डूबने से बचे YES Bank ने आज वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों को घोषित कर दिया हैं. आपको बता दें कि बैंक ने Q1FY23 में शुद्ध लाभ 50 फीसदी की वृद्धि के साथ 311 करोड़ रुपए पहुंच गया है. इस साल की पहली तिमाही के रिजल्ट को देखकर लग रहा है YES Bank के अच्छे दिन आने वाले है. अब यस बैंक का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है.
कुल आय में 9.67 % की वृद्धि दर्ज
YES बैंक ने कुल आय में 9.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, इस अवधि में ब्याज से उसकी आय में 13.47 % की बढ़ोत्तरी हुई है. इस रिजल्ट के आधार पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक की स्थिति पहले की तुलना में सुधरती दिख रही है. Q1FY23 में YES बैंक की शुद्ध ब्याज आय 1,850 करोड़ ₹ है, जो सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़ी है.
9.67 % बढ़ी कुल आय
कुल आय सालाना आधार पर 5394.44 करोड़ ₹ से बढ़कर अप्रैल-जून 23 तिमाही में 5916.28 पहुंच गई है. जो सालाना आधार पर 9.67 फीसदी बढ़ी है. हाल ही में समाप्त जून 2022 तिमाही में निवेश से YES बैंक की आय Q1FY22 में 617.38 करोड़ ₹ के मुकाबले 784.04 करोड़ ₹ है. इस निजी बैंक ने निवेश से अपनी आय में लगभग 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
जमा राशि में लगभग 18 % की वृद्धि
निजी बैंक ने सूचित किया कि Q1Fy23 में, उसके एडवांस में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस अवधि में इसकी जमा राशि में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसकी बैलेंस शीट में साल-दर-साल आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
32.77 % की लगाई छलांग
जून 2022 तिमाही में यस बैंक ने Q1FY22 में ₹ 1,538.30 करोड़ के मुकाबले ₹ 2,041.88 करोड़ के ऑपरेटिंग एक्सपेंस की सूचना दी है, जो कि YoY आधार पर लगभग 32.77 प्रतिशत की छलांग है. YES Bank के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. YES Bank के शेयर NSE पर 14.70 रुपए पर क्लोज हुए है. इसमें 2.80 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें-
Credit Score: कम क्रेडिट स्कोर के कारण हो सकता है बड़ा नुकसान! सुधार करने के लिए उठाए यह जरूरी कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)