Yes Bank Saving Account Rules Changed: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक यस बैंक ने अपने सेविंग खाते से संबंधित कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किया है. यह सभी नियम आज से यानी 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुके हैं. बैंक ने अपने SA प्रो प्लस, Yes रिस्पेक्ट SA (सीनियर सिटीजन) और SA महिलाओं ने मंथली एवरेज में बड़ा बदलाव किया है. अब इन खातों का मंथली एवरेज होगा 25,000 रुपये होना चाहिए. वहीं बैंक ने सेविंग अकाउंट PRO के मंथली बैलेंस में भी बदलाव किया है. यह 10,000 रुपये तय किया गया है.
इसके साथ ही बता दें कि बैंक लोकेशन के अनुसार एवरेज मंथली बैलेंस (Monthly Average Balance) तय करता है. Yes respect (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) के लिए 2500 रुपये, सेलेक्ट लोकेशन के लिए 5000 और My First Saving Account (नाबालिगों के लिए) के लिए 2500 रुपये का मंथली बैलेंस मेंटेन करना जरूरी होगा.
मंथली बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर देना होगा जुर्माना
आपको बता दें कि बैंक ने जानकारी दी है कि जिस कैटगरी के लिए जितनी शुल्क मेटेंन करने की सीमा तय की गई है उतना शुल्क मेंटेन करना जरूरी है. मंथली बैलेंस न मेंटेन न करने पर कस्टमर्स को जुर्माना देना होगा. अगर औसतन राशि से बैलेंस 50% तक कम हैं तो आपके बैलेंस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में लिया जाएगा. वहीं अगर बैलेंस औसतन राशि से 50% से भी कम है तो उससे 10 कुल बैलेंस का 10 प्रतिशत जुर्माने के रूप में लिया जाएगा.
देना होगा इतना शुल्क
यस बैंक ने बताया है कि अपने खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) न रखने पर SA प्रो प्लस के कस्टमर्स को अधिकतम 650 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं सेविंग अकाउंट प्रो के लिए अधिकतम वैल्यू 500 रुपये की तय की गई है. किसानों के सेविंग अकाउंट और माय फस्ट सेविंग अकाउंट के लिए जुर्माने की राशि अधिकतम 250 रुपये तक हो सकती है.
अलग-अलग सर्विसेज पर देना होगा इतना शुल्क
अगर आप अपने खाते से 1 महीने में 2 लाख रुपये तक का विड्रॉल करते हैं तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं 1 महीने में कुल 4 ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अगर किसी का चेक वाउस होता है तो पहली बार उसे 350 रुपये का दंड देना होगा. ऐसा दूसरी बार होने पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं बैंक के हर SMS के लिए ग्राहक से 25 पैसे का शुल्क लिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
BNPL: अकाउंट खाली होने के बाद भी BNPL के जरिए कर सकते हैं शॉपिंग! जानिए इस फैसिलिटी के डिटेल्स