Yes Bank Share Latest News: यस बैंक के लिए राहत की खबर, Moody's ने अपग्रेड किया रेटिंग
Yes Bank Update: मूडीज ने यस बैंक आउटलुक में बदलाव करते हुए अपने रेटिंग्स को पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है
![Yes Bank Share Latest News: यस बैंक के लिए राहत की खबर, Moody's ने अपग्रेड किया रेटिंग Yes Bank Share Latest News Moody's Upgrade Yes Bank Rating To Stable Yes Bank Share Latest News: यस बैंक के लिए राहत की खबर, Moody's ने अपग्रेड किया रेटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/22080409/2-Yes-Bank-cuts-nearly-2500-jobs-cites-digitisation-poor-performance-as-reasons.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yes Bank Share Update: निजी क्षेत्र के यस बैंक ( Yes Bank) के खुशखबरी है. रेडिंग एजेंसी ( Rating Agency) मूडीज ( Moody's) ने यस बैंक के रेटिंग को अपग्रेड किया है. मूडीज ने यस बैंक के आउटलुक में बदलाव कर स्टेबल ( Stable) करने का फैसला किया है. रेटिंग एजेंसी ने बैंक के लॉंग टर्म फॉरेंन करेंसी इश्यूअर रेटिंग और लॉंग टर्म फॉरेन और लोकल करेंसी डिपॉजिट्स की रेटिंग को Ba3 से अपग्रेड कर B2 कर दिया है. यस बैंक के रेटिंग में बदलाव से बैंक के सेहत में सुधार होगा साथ ही क्रेडिट प्रोफाइल में बदलाव लाने में मदद मिलेगी.
मूडीज ने यस बैंक आउटलुक में बदलाव करते हुए अपने रेटिंग्स को पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है. साथ ही बेसलाइन क्रेडिट एसेसमेंट को भी b3 से बढ़ाकर b1 कर दिया है. दरअसल Carlyle और Advent International 1.11 अरब डॉलर यानि 8,900 करोड़ यस बैंक में निवेश करने जा रहे हैं. निवेश के लिए दोनों को 10 - 10 फीसदी हिस्सेदारी बैंक में दी जाएगी. दोनों निवेशकों को शेयर्स और वारंट जारी किए जायेंगे. माना जा रहा है कि इस निवेश के बाद यस बैंक का कायापलट किया जा सकेगा.
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी रहे आदित्य पूरी यस बैंक के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं. आदित्य पूरी यस बैंक के बोर्ड में Carlyle's की अगुवाई करेंगे. वहीं श्वेता जालान एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) के प्रतिनिधि के तौर पर यस बैंक के बोर्ड में शामिल होंगी. हालांकि इसके लिए अभी आरबीआई से मंजूरी लेनी होगी.
इससे पहले गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में यस बैंक का शेयर करीब 1.22 फीसदी की उछाल के साथ 17.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. अगर बीते एक साल में यस बैंक के शेयर की चाल पर नजर डालें तो शेयर 52 हफ्ते में 10.50 रुपये के निचले लेवल से 04 फीसदी ऊपर आ चुका है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)