Yes Bank Share Price: क्या फिरने वाले यस बैंक के दिन! जानिए क्यों आई शेयर में जबरदस्त उछाल
Yes Bank Share: बीते एक साल में यस बैंक के शेयर की चाल पर नजर डालें तो शेयर 52 हफ्ते में 10.50 रुपये के निचले लेवल से 64 फीसदी ऊपर आ चुका है.
Yes Bank Share Update: निजी क्षेत्र के यस बैंक के दिन अब फिरने वाले हैं. एक तो मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में यस बैंक के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी रहे आदित्य पूरी यस बैंक के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं. आदित्य पूरी यस बैंक के बोर्ड में Carlyle's की अगुवाई करेंगे. वहीं श्वेता जालान एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) के प्रतिनिधि के तौर पर यस बैंक के बोर्ड में शामिल होंगी. हालांकि इसके लिए अभी आरबीआई से मंजूरी लेनी होगी.
इससे पहले मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में यस बैंक का शेयर करीब 17 फीसदी के उछाल के साथ 17.90 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 12.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17.10 रुपये पर शेयर ट्रेड कर रहा है. अगर बीते एक साल में यस बैंक के शेयर की चाल पर नजर डालें तो शेयर 52 हफ्ते में 10.50 रुपये के निचले लेवल से 64 फीसदी ऊपर आ चुका है.
दरअसल Carlyle और Advent International 1.11 अरब डॉलर यानि 8,900 करोड़ यस बैंक में निवेश करने जा रहे हैं. निवेश के लिए दोनों को 10 फीसदी हिस्सेदारी बैंक में दी जाएगी. दोनों निवेशकों को शेयर्स और वारंट जारी किए जायेंगे. माना जा रहा है कि निवेश के बाद यस बैंक का कायापलट किया जा सकेगा.
बहरहाल आदित्य पूरी और श्वेता जैन के नाम की सिफारिश नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमिटी के पास भेजा जाएगा. जिसे यस बैंक एनआरसी को अप्रूव करना होगा. उसके बाद मंजूरी के लिए दोनों नाम आरबीआई के पास भेजा जाएगा. हालांकि यस बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार अपने पद पर बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें
CNG PNG Price Hike: लगेगा महंगाई का झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम