Yes Bank Share Price: तीन दिनों में Yes Bank के शेयर में 35 फीसदी का उछाल, जानें क्यों आई शेयर में तेजी!
Yes Bank Share: 3 दिनों तक लगातार शानदार तेजी के बाद यस बैंक का मार्केट कैप 60,010 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जिसकी बदौलत कंपनी टॉप 100 क्लब में शामिल हो गई है.
Yes Bank Share Price: मंगलवार के कारोबारी सत्र में यस बैंक का शेयर 13/51 फीसदी के उछाल के साथ 23.95 रुपये पर बंद हुआ है. बीते तीन ट्रेडिंग सेशन में यस बैंक के शेयर में 35 फीसदी का उछाल आ चुका है. गुरुवार को शेयर 17.75 रुपये पर क्लोज हुआ था उसके बाद से लगातार शेयर में तेजी बनी हुई है. अब यस बैंक फिर से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप-100 कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल हो चुका है. शेयर में जबरदस्त तेजी के चलते यस बैंक का मार्केट कैप 60.010 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
क्यों है यस बैंक के शेयर में तेजी
हाल ही में आरबीआई ने Carlyle और Advent International जैसे ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इवेंस्टर्स से जुड़े फंड्स से कैपिटल जुटाने को लेकर मंजूरी दे दी है. इसके अलावा केयर रेटिंग्स ने यस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया है. इसी खबर से के बाद से यस बैंक के शेयर में तेजी है. पर सवाल उठता है कि ये तेजी कब तक जारी रहेगी?
मार्च 2023 में लॉक इन पीरियड खत्म
मार्च 2020 में यस बैंक को संकट से उबारने के लिए एसबीआई के साथ बड़े निवेशकों ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदकर पूंजी डाला था. इन बड़े निवेशकों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल है. इन निवेशकों के निवेश का लॉक इन पीरियड मार्च 2023 को खत्म हो रहा है. जिसके बाद यस बैंक में निवेश करने वाले ये बैंक अपने निवेश को आगे जारी रखने पर विचार कर सकते हैं.
क्या तेजी रहेगी जारी!
कैपिटल माइंड के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने ट्वीट कर कहा कि अगर आप यस बैंक को लेकर बेहद रोमांचित हो रहे हैं तो याद रखिए 75 फीसदी होल्डिंग के लिए लॉक इन पीरियड मार्च 2023 में एक्सपायर होने जा रहा है. जिसके बाद बड़ी संख्या में नगदी आएगी और फरवरी के आखिर तक सबकुछ खत्म हो जाएगा.
If you're getting very excited about Yes Bank and all the stuff that's happening, remember that the 3 year lock-in for 75% of the pre-drama shares expires in March 2023,3 months from now. Lots of liquidity coming, and the news will be all over the place roughly end-Feb.
— Deepak Shenoy (@deepakshenoy) December 12, 2022
एसबीआई के पास मैनेजमेंट कंट्रोल
आपको बता दें एसबीआई को यस बैंक का मैनजमेंट सौंप दिया गया था. एसबीआई समेत सभी निजी बैंकों ने 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यस बैंक में निवेश किया था. और तीन सालों में उनका निवेश दोगुना हो चुका है.
ये भी पढ़ें-