नई दिल्लीः YES BANK को लेकर भले ही ग्राहकों का विश्वास खत्म होता दिख रहा है लेकिन इसके शेयर में निवेशकों को अच्छा पैसा मिल गया है. हालांकि ये उन निवेशकों के लिए है जिन्होंने इसके सबसे निचले स्तर पर निवेश किया था. यस बैंक के शेयर अपने सबसे निचले स्तर से करीब 1000 फीसदी की तेजी दिखा चुके हैं.
दरअसर यस बैंक के संकट के कारण इसके शेयर में लाइफटाइम लो का स्तर देखा गया था और ये 6 मार्च को अपने सबसे निचले स्तर 5.5 रुपये पर पहुंच गया था जबकि इसके बाद के कारोबारी सत्रों में यस बैक ने 1001 फीसदी या 10 गुना से ज्यादा का उछाल दिखा गया है.
आज के कारोबार में यस बैंक का शेयर एनएसई पर 61.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस तरह साफ देखा जा सकता है कि यस बैंक के शेयर में जिन्होंने 6 मार्च को निवेश किया था वो आज अच्छे खासे मुनाफे पर बैठे हुए हैं.
दरअसल यस बैंक पर मोराटोरियम लग जाने के बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट आई और ये अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया. हालांकि जब कैबिनेट ने इसके रीकंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी तो इस शेयर में तेजी आनी शुरु हुई.
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में दोगुना हुआ शेयर
इस शेयर में सोमवार को 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई थी और ऐसा रीकंस्ट्रक्शन के एलान के बाद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सेशन में यस बैंक का शेयर दोगुना हो गया और शॉर्ट टर्म में ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर्स ने इसमें तीन दिनों में ही अच्छा पैसा बनाया.
मूडीज ने बढ़ाई YES BANK की रेटिंग
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी हाल ही में यस बैंक की रेटिंग बढ़ाई और इसका आउटलुक भी सकारात्मक यानी पॉजिटिव कर दिया है. इसका असर भी शेयर पर पड़ा और इसमें जबरदस्त तेजी आई.
19 मार्च को निफ्टी के सभी इंडाइसेज से बाहर होगा यस बैंक
यस बैंक को निफ्टी 50, बैंक निफ्टी और दूसरे निफ्टी इंडेक्स से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा. एनएसई इंडाइसेज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी थी. यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था लेकिन इसके रीकंस्ट्रक्शन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का फैसला लिया गया. यस बैंक को निफ्टी 100 और निफ्टी 500 से भी बाहर किया जाएगा.