YES BANK News Update: देश में प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक (YES Bank) ने फिक्स्ड डिपाजिट (FD) पर लागू नियमों को सख्त कर दिया है. अब बैंक के ग्राहक लॉक इन पीरियड से पहले एफडी (FD) तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा. YES BANK की वेबसाइट के अनुसार, हर अवधि की FD के लिए प्री मेच्योर निकासी दर अलग-अलग है. इस पर जुर्माने की राशि में बदलाव कर दिया है और नया नियम 8 अगस्त 2022 से लागू होने वाला है. FD को समय से पहले तुड़वाने पर निवेशकों को पेनल्टी के रूप में ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. पेनल्टी की राशि एफडी की अवधि के हिसाब से लगेगी.
कितना लगेगा जुर्माना
YES BANK बैंक के अनुसार, 181 दिन से कम समय वाली एफडी पर समय से पहले निकासी करने पर दोगुना जुर्माना देना होगा. इस पर बैंक ने जुर्माने की राशि 0.25% से बढ़ाकर 0.50% कर दी है. इसी तरह, 182 दिन या उससे ज्यादा अवधि वाली FD को समय से पहले तुड़वाने पर अब 0.75 फीसदी जुर्माना देना होगा, जो पहले 0.50 फीसदी था. हालाँकि यह नियम वरिष्ठ नागरिकों पर लागू नहीं होगा.
बैंक ने बढ़ाई ब्याज की दरें
आपको बता दे कि YES Bank की और से 18 जून को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी. इसके तहत बैंक अब आम नागरिकों को अलग-अलग समय अवधि वाली एफडी पर 3.25% से 6.50 % तक ब्याज देता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 % से 7.25 % तक ब्याज देता है. इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक समय वाली FD शामिल हैं. 18 महीने से 10 साल के बीच मेच्योर होने वाली 2 करोड़ से कम की FD पर बैंक सामान्य नागरिक को 6.5 FD और वरिष्ठ नागरिक को 7 से 7.25 % तक ब्याज ऑफर करता है.
बैंक कर्मचारियों को छूट
YES बैंक की ओर से एफडी पर लगाई गई पेनल्टी सभी ग्राहकों के लिए एक सामान है. लेकिन इसमें बैंक कर्मचारियों को छूट दे दी है. 5 जुलाई, 2019 से 9 मई, 2021 के बीच FD कराने वाले कर्मचारियों को समय से पहले एफडी तुड़वाने और निकासी करने पर नई व्यवस्था के अनुसार ही जुर्माना देना होगा. 10 मई 2021 के बाद FD कराने वालों को प्री-मेच्योर निकासी पर कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी.
Senior Citizens को छूट
बैंक ने कहा कि 5 जुलाई, 2019 से 15 मई, 2022 के बीच कराई गई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को भी प्री-मेच्योर निकासी करने पर जुर्माना देना होगा. वही दूसरी ओर जिन वरिष्ठ नागरिकों ने 15 मई, 2022 के बाद एफडी कराई है, उन्हें समय से पहले निकासी करने पर पेनल्टी नहीं देनी होगी. प्री मेच्योर पेनल्टी एफडी से पूरी राशि अथवा आंशिक निकासी दोनों पर ही लागू होगी.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम
IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका