नई दिल्लीः केवीईसी के नाम पर, कभी एसएमएस, कभी ईमेल तो कभी रिफंड के नाम पर पेटीएम में कई धोखाधड़ी के केस दर्ज हुए हैं. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.




  • सबसे पहले आपको बोगस ईमेल और मैसेज से सावधान होना है. बोगस ई-मेल और मैसेज में कई तरह के लिंक होते हैं जो मोबाइल ऐप्स और बैंकों के पेज की तरह ही ओपन होते हैं. कई बार अच्छे ऑफर, कैशबैक और रिफंड के लालच में लोग इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं नतीजन उनके फोन और लैपटॉप क्लोन हो जाते हैं. ऐसे में आप चाहकर भी अपना मेल या वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते आपको एरर या सर्वर इश्यूज के मैसेज आते हैं. ऐसे में आप किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें.

  • कई बार लोग बैंक, पेमेट गेटवे और यूपीआई के प्रतिनिधि बनकर आपकी निजी जानकारी और अन्या डिटेल्स पूछते हैं. नतीजन, आप उनके झांसे में फंस जाते हैं और लुट जाते हैं. आप इस तरह के फोन कॉल्स को लेकर बहुत सावधानी बरतें.

  • पेटीएम में सबसे ज्यादा केवाईसी के नाम पर फ्रॉड हो रहा है. फ्रॉड व्यक्ति पेटीएम का प्रतिनिधि बनकर पेटीएम की सर्विस चालू रखने के लिए आपसे केवाईसी कंप्लीट करने के लिए कहता है. जानकारी पाकर हैकर आपके सभी खाते खाली कर देता है. आपको वैरीफाइड पेटीएम सेंटर से ही अपना एकाउंट केवाईसी डिटेल कंपलीट करवाएं.

  • आप कहीं भी यूपीआई नंबर यूं ही ना दर्ज करें.

  • पॉपअप पर क्लिक करने से बचें और पॉपअप की जानकारी अच्छी तरह से पढ़ें.

  • ऐप सिर्फ प्लेस्टोर से ही इंस्टाल करें और कंपनी का लोगो इत्यादि ठीक से चेक करें.

  • ऐप पर अनुमति देते हुए पढ़ें कि वो किस चीज की डिटेल मांग रहा है.

  • लालच में ना आएं और कैशबैक ऑफर्स के चक्कर में ना पड़ें.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.