Union Budget Process: बजट 2022-23 (Budget 2022-23) की तारीख तय है और ये 1 फरवरी 2022 को आने वाला है. बजट (Union Budget) बनाने की प्रक्रिया जितनी जटिल है उतनी ही लंबी भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पूर्व बैठकों की अध्यक्षता की है और इनमें उनके सामने कई तरह की मांगें रखी गई हैं. टैक्स स्लैब (Tax Slab) को तर्कसंगत बनाने से लेकर आम टैक्सपेयर्स के लिए कई तरह के सुझाव इन बैठकों में रखे गए हैं. 


अब आपके लिए एक खबर ये है कि आप भी देश का बजट बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए बाकायदा वित्त मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है. आज वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट रीट्वीट करके इस बात की सूचना दी है कि आम नागरिक भी बजट बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. देखें ये ट्वीट



इसकी शुरुआत 17 दिसंबर 2021 से हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 है. आपके पास इस बजट के लिए अपने सुझाव साझा करने का विकल्प है और वित्त मंत्रालय के पास इनपर विचार करके इन्हें बजट में शामिल करने या न करने का अधिकार है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपके पास लॉगिन करने का मौका है. https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2022-2023/ ये लिंक है जिसपर लॉगिन करके आप अपने आइडियाज और सजेशन शेयर कर सकते हैं.


बजट के लिए अगर आपके पास कोई अच्छे सुझाव या आइडिया हैं तो आप इस मौके को न खोएं और अपना विचार जरूर शेयर करें.