ट्रेन की टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं तो ये है तरीका, खुद IRCTC ने बताई काम की बात
अब आप ट्रेन टिकट भी सस्ते में बुक कर सकते हैं, खुद IRCTC ने इसके बारे में बताया है और ट्वीट कर इस तरीके के बारे में जानकारी दी है.
नई दिल्लीः ट्रेन टिकट बुक करने का सस्ता तरीका हम सब ढूंढते रहते हैं लेकिन इसके लिए कोई ऑफर, कूपन, डिस्काउंट आदि हमें आमतौर पर नहीं मिल पाते हैं. ट्रेन टिकट्स बुक करते समय हमारे पास ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता है कि हम तय कीमत और चार्जेज से कम पर टिकट बुक करा पाएं. हालांकि अब आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक अच्छा उपाय अपने ग्राहकों को बताया है.
भारतीय रेल की नई पहल, OTP आधारित रिफंड प्रणाली शुरू, जाने- किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अब खुद ग्राहकों को बताया है कि कैसे वो टिकट बुक करते समय कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट किया है और इसमें ग्राहकों को बताया है कि वो डेबिट कार्ड से पेमेंट के जरिए वो जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज की बचत कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए एक शर्त है कि यह 1 लाख रुपये तक के लेनदेन पर ये बचत आपको मिल पाएगी.
Want to save some money? Use a debit card to avail the benefit of zero payment gateway charges on transactions up to Rs. 1 lakh. To book your train tickets with #IRCTC, visit https://t.co/e14vjdPrzt pic.twitter.com/dZ2c0YOUJ8
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 3, 2019
जानिए- 600 रुपये तक के Jio और Airtel प्रीपेड प्लान में कौन है आपके लिए बेहतर
जब आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते हैं तो टिकट बुक करने के वक्त जब पेमेंट का ऑप्शन आता है तो आपको डेबिट कार्ड का ऑप्शन टिकट बुक करने के लिए लेना चाहिए. इससे आप जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज के जरिए टिकट पर लगने वाले टैक्स और अन्य चार्जेज की बचत कर सकते हैं.
IRCTC से रिफंड मिलना भी और आसान हुआ रेलवे ने आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट बुक कराने वालों को OTP बेस रिफंड सुविधा देने का एलान किया है. ई-टिकट के रिफंड में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है. इसके तहत अब अगर आपने आईआरसीटीसी के एजेंट के जरिए टिकट बुक कराया है तो आपकी बिना मंजूरी के वो टिकट कैंसिल नहीं करा सकेगा.
LIC का बड़ा फैसला, 2 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को अब फिर से कर पाएंगे चालू
क्या है इसका प्रोसेस इसके लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टिकट बुक करते समय देना होगा. अगर आपका एजेंट टिकट कैंसिल कराना चाहता है तो उसे आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालना होगा. इसे डाले बगैर आपका टिकट कैंसिल नहीं कराया जा सकेगा.
अगर SBI में है पेंशन का अकाउंट तो 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी