नई दिल्लीः मुंबई में घर खरीदने का हर किसी का सपना होता है लेकिन मुंबई में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं. लेकिन अगर आप भी मुंबई में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपका ये सपना जल्द पूरा हो सकता है. जी हां. अब मुंबई में घर खरीदना आसान हो सकता है.


दरअसल, देश में आर्थिक मंदी का असर आना शुरू हो गया है. मुंबई का रियल एस्टेट भी इससे अछूता नहीं रहा है. मुंबई में इस साल लाखों घर नहीं बिके लेकिन उनकी कीमत में गिरावट नहीं आई. लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में मुंबई में घर लेना सस्ता पड़ सकता है.


प्रॉपर्टी कंसलटेंट फर्म में एक रिसर्च करवाई. इसमें बताया गया कि मुंबई में घर खरीदने की कीमतों में 2020 में भारी गिरावट आने की आशंका है.


नाइट फ्रैंक फर्म के मुताबिक, मुंबई में आलीशान घर लेना अगले साल सस्ता पड़ेगा. दुनिया के सबसे आलीशान घरों में सातवें नंबर पर शामिल मुंबई के आलीशान घरों में भारी गिरावट आएगी.


ये गिरावट मुंबई के कुछ खास इलाकों जैसे वर्ली, तारदेव, जुहू, कफ परेड, नेपियन सी रोड, कोलाबा, लोअर परेल, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, सांताक्रूज, बांद्रा, खार और प्रभादेवी जगहों पर आ सकती है. अब जल्द ही आप भी मुंबई में घर लेने की योजना बना लीजिए.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.