आधार कार्ड कई कार्यों में काम में आता है. इसलिए आधार पर सही पता होना बेहद आवश्यकत है. लेकिन कई बार गलती से आधार पर गलत एड्रेस छप जाता है तो वहीं, घर का पता बदलने पर भी एड्रेस चेंज कराने की जरूरत पड़ती है. जिस कारण लोग परेशान हो जाते हैं कि हम कैसे एड्रेस चेंज कराएं. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा सकते हैं. आप ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड में नया पता अपडेट करा सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कार्ड धारकों को यह सुविधा प्रदान करता है. इसके लिए आपका नंबर आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस..
ऐसे ऑनलाइन चेंज करें आधार कार्ड में अपना एड्रेस
1. कार्डधारक को सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा
2. कार्डधारक को इसके बाद My Adhaar वाला टैब मिलेगा. ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब में Udate Your Aadhaar में जाकर उसके ड्रॉपडाउन में तीसरा विकल्प Update your address online पर क्लिक करें
3. एक नया पेज ओपन खुलेगा, यहां Proceed to Update Address टैब पर आपको क्लिक करना होगा
4. अब खुले नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
5. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, ओटीपी दर्ज करें और लॉग-इन पर क्लिक करना होगा, आपको Update address via address proof का विकल्प सिलेक्ट करना होगा
6. इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद अपना नया पता दर्ज करना होगा
7. मांगे गए डॉक्यूटमेंट की कलर फोटो क्लिक करके या स्केन करने के बाद आपको अपलोड करनी होगी, अब आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी
8. आधार अपडेट करने के आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा, अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट ठीक हैं तो आपका आधार कार्ड पर नया पता अपडेट हो जाएगा
आधार कार्डधारक कुछ दिनों में डाक द्वारा आपके रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर हो जाता है. अब आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने के लिए पेरशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बेहद आसान तरीके से पता अपडेट करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिना डेबिट कार्ड के भी आप निकाल सकते हैं ATM से पैसा, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
राज्यों के लॉकडाउन से औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट, घट गई पेट्रोल-डीजल की खपत