आधार कार्ड (Aadhaar Card) आईटीआर फाइल करने और बैंक अकाउंट से जुड़े कई अहम कार्यों में उपयोग में आता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है. अब आपको आधार कार्ड खो जाने पर और नाम और पता बदलवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. आप ऑनलाइन माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. इसके साथ ही आप Aadhaar रीप्रिंट के स्टेटस को घर बैठे ऑनलाइन बेहद आसान तरीके से चेक कर सकते हैं.
आधार-पंजीकृत व्यक्ति इस सुविधा को UIDAI की ऑफशियिल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करके या मोबाइल ऐप mAadhaar के जरिए ऑनलाइन एक्सेस कर चेक कर सकते हैं. आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस बेहद आसान तरीके से चेक कर सकते हैं ये है प्रोसेस..
आधार रीप्रिंट का स्टेटस कैसे करें चेक
1. सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर जाकर My Aadhaar सेक्शन में Check Aadhaar reprint status का विकल्प चुनें, ये ऑप्शन आपको ऑर्डर आधार रीप्रिंट विकल्प के बिल्कुल नीचे नजर आएगा
2. आगे के प्रोसेस के लिए आपको डिटेल्स दर्ज करने के बाद 12 अंको का आधार नंबर और 28 अंक के सेवा अनुरोध संख्या दर्ज करनी होगी
3. डिटेल्स भरने के बाद check status बटन पर क्लिक कर दें
4. इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां आपको आधार रीप्रिंट स्टेटस नजर आ जाएगा
आधार रीप्रिंट का प्रॉसेस
1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं
2. 'माई आधार सेक्शन' में जाकर 'ऑर्डर आधार रीप्रिंट' पर क्लिक करना होगा
3. नया टैब खुलेगा, जहां आपको पर्सनल डिटेल्स सेक्शन के तहत अपना आधार नंबर/वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
4. आपका मोबाइल नंबर अगर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर है तो सेंड OTP पर क्लिक कर दें
5. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है तो Request OTP के सामने दिए गए संबंधित विकल्प पर टिक करें
6. यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें
7. मोबाइल नंबर पर आए OTP को बॉक्स में भरें और टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़कर टिक कर एग्री कर दें
8. OTP सबमिट करने के बाद आपको आपके आधार की डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएगी, हालांकि नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है
बता दें कि आधार रीप्रिंट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है. इस चार्ज में GST और स्पीड पोस्ट चार्ज शामिल होता है. रीप्रिंटेड आधार 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें:
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट की आशंका, 6000 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान
MSME लोन गारंटी स्कीम के तहत बैंकों ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बांटा