IPO Allotment Status: नवंबर महीना आईपीओ (IPO Update) से भरा हुआ है. अगर आपने भी इस महीने किसी आईपीओ में पैसा लगाया है तो अब आप बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (BSE Website) पर चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं. फिनो पेमेंट बैंक, पीवी फिनटेक और सिगाची इंडस्ट्री के शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-


इस तरह चेक कर सकते हैं शेयर्स का अलॉटमेंट (Check Shares Allotment Status)



  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.

  • यहां पर आपको पॉलिसी बाजार, फिनो पेमेंट बैंक, पीवीफिनटेक, सिगाची जैसे कई कंपनियों के नाम मिल जाएंगे.

  • आपको जिस भी आईपीओ के शेयर्स का अलॉटमेंट देखना है उसका नाम सलेक्ट कर सकते हैं.

  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.

  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.

  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.


शेयर्स न मिलने पर वापस मिलेगा पैसा
आपको बता दें जिन भी निवेशकों को शेयर्स नहीं मिले हैं उनका पैसा खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स जिन्हें शेयर नहीं मिलते हैं उनका ब्लॉक पैसा अलॉटमेंट के बाद में अनब्लॉक कर दिया जाता है. 


फिनो पेमेंट बैंक
Fino Payments Bank के आईपीओ के जरिए कंपनी 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर फिनो पेटेक की ओर से 15,602,999 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉल सेल (OFS) होगा. फिनो पेमेंट बैंक का आईपीओ 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. 


सिगाची आईपीओ
सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ (Sigachi Industries IPO) के शेयर्स का अलॉटमेंट जल्द ही होगा. कंपनी का आईपीओ 3 दिन में 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को ओपन हुआ था और 3 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने शेयर्स का प्राइस बैंड 161-163 रुपये तय किया था. कंपनी को 54,89,47,440 लाख शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं. 


यह भी पढ़ें: 
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस


Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख