नई दिल्लीः आम मोबाइल हैंडसेट यानी फीचर फोन पर भी इंटरनेट की सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इस नए किस्म के फीचर फोन को आप किसी भी टेलिविजन सेट से जोड़कर वीडियो देख सकेंगे. ये सब मुमकिन होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए जियो फोन की बदौलत.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों की सालाना बैठक में ये धन्यवाद यूं ही नहीं दिया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने सभी को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि कंपनी की मोबाइल सेवा जियो के ग्राहकों की संख्या जहां 12 करोड़ से ऊपर हो चुकी है, वहीं जिओ की बदौलत भारत, अमेरिका और चीन को पछाड़कर डाटा की खपत के मामले में सबसे बड़ा देश बन गया है. इस सफर में अभी तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता रहा है और अब रिलायंस की नजर फीचर फोन यानी ऐसे फोन पर है जहां एप वगैरह नहीं डाउनलोड किए जा सकते हैं और डाटा का इस्तेमाल नहीं हो सकता. मुकेश अंबानी का कहना है कि देश में 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को बातचीत के लिए तो पैसा खर्च करना ही होता है, डेटा पर भी खर्च भारी-भरकम है. लेकिन अब इन सबसे आजादी दिलानी की तैयारी है.
अब फीचर फोन पर डाटा के इस्तेमाल के जरिए इस बाजार की शक्लोंसूरत बदलने की तैयारी है. हालांकि इससे दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को खासा नुकसान होगा, लेकिन आम आदमी के लिए ये अच्छी खबर है. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहली बार अपने बेटे आकाश और बेटी ईशा को शेयरधारकों को नई सेवा की खासियत बताने के लिए बुलाया. उन्होंने नए फोन के फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि
वॉइस ओवर लांग टर्म इवोल्यूशन यानी (VOLTE) वोल्टे तकनीक पर आधारित है. इसमें बातचीत के लिए भी डाटा का इस्तेमाल होता है. फोन में जियो के सभी एप जैसे म्यूजिक, फिल्म वगैरह होंगे पहले से ही शामिल होंगे. कॉल लगाना हो या फिर एसएमएस टाइप करना हो, अपनी ऊंगलियों को तकलीफ देने की जरुरत नहीं होगी. बस आवाज दीजिए, फोन बाकी काम कर देगा.
- असीमित डाटा इस्तेमाल और मुफ्त में बातचीत के लिए हर महीने 153 रुपये देने होंगे.
- दो दिन का पैकेज 23 रुपये और हफ्ते भर का पैकेज 54 रुपये में मिलेगा.
- नया फोन प्रदर्शन के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा जबकि 24 अगस्त से उसकी बुकिंग की जा सकती है. सितम्बर से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हैंडसेट मिलना शुरु होगा.
- शुरु में ये हैंडसेट इंपोर्टेड होगा जबकि दिसम्बर तक इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाने की योजना है.
- कंपनी का लक्ष्य नए फोन के लिए 5 करोड़ ग्राहक जुटाने का है.
मुकेश अंबानी का दावा है कि अब इन सब के लिए मोबाइल हैंडसेट की कीमत प्रभावी तौर पर इसकी लागत शून्य होगी. उन्होंनें रिलायंस की एजीएम में इस बात का ऐलान किया है.
- हर महीने 309 रुपये चुकाने होंगे
- फोन से किसी भी टेलिविजन सेट को जोड़ा जा सकता है, भले ही वो पुराने जमाने वाला टेलिविजन सेट ही क्यों ना हो.
- नई सुविधा के तहत हर दिन 3-4 घंटे का इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो कंटेट देखा जा सकेगा.
- रिलायंस जिओ ने अभी तक डीटीएच के बाजार में कदम नहीं रखा है, लेकिन फोन से टीवी को जोडने की योजना इस दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरधारकों को खुश करने के लिए बड़ा फैसला किया. इसके मुताबिक 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हर एक मौजूदा शेयर के बदले 10 रुपये अंकित मूल्य वाला एक बोनस शेयर मिलेगा. इससे 24,62,924 शेयरधारकों को फायदा होगा. कंपनी बोनस शेयर पर 3000 करोड रुपये से ज्यादा खर्च करेगी. बोनस शेयर 20 सितम्बर तक मिल जाएंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लोगों को भरोसा दिलाती है कि देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी और उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
शेयरधारकों के इतर बाकी लोगों को खुश करने के लिए जहां मुकेश अंबानी ने जियो की नई योजना का ऐलान किया, वहीं शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर उन्हे सुखद आश्चर्य दिया. जानकारो का कहना है कि इसकी भनक दूर-दूर तक बाजार को नहीं थी, फिर भी इसका फायदा लंबे समय तक मिल सकता है.