नई दिल्लीः आज के दौर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. चाहें आपको अपना बैंक खाता खुलवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, आधार कार्ड बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं आजकल स्कूल, कॉलेजों में भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. आसान भाषा में कह सकते हैं कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोगों तक की जिंदगी में आधार कार्ड का काफी महत्व है. लोग अक्सर हर वक्त इसे कैरी करते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपको आधार की अपडेट की हुई कॉपी की जरूरत है, तो आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


इन स्टेप्स को अपनाकर डाउनलोड करें आधार


आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. आपको बता दें कि इस वेबसाइट जैसी कई मिलती-जुलती वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना चाहिए. किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.


जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर और वर्चुअल आईडी के तीन विकल्प दिखाई देंगे. आप इनमें से किसी एक नंबर को दर्ज कर आगे बढ़ सकते हैं. इसके आगे आपको एक कैप्चा दिखाई देगा, जिसे आप संबंधित जगह दर्ज करें. इसके बाद Send OTP पर क्लिक या टैप करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा.


जब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, तो उसे दर्ज करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे. इन्हें वेरिफाई करके आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा. डाउनलोड की गई कॉपी पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होती है. ऐसे में आपको वेबसाइट पर बताया जाएगा कि आपका पासवर्ड किस तरह का होगा.


दरअसल आधार कार्ड खोलने के लिए आपका पासवर्ड आधार कार्ड में दर्ज अंग्रेजी नाम के चार शब्द और आपकी जन्मतिथि का साल होगा. उदाहरण के लिए आपके आधार कार्ड में नाम ABCDEFGH है और आपकी जन्मतिथि 10-11-2004 है, तो आपका पासवर्ड ABCD2004 होगा. इसी तरह आप अपने नाम और जन्मतिथि को मिलाकर पासवर्ड बनाकर आधार को खोल सकते हैं.