नई दिल्लीः धनतेरस और दीवाली का त्योहार आने में चंद दिन बाकी रह गए हैं. इस साल 25 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और रविवार 27 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है और इस दिन लोग जमकर गोल्ड की खरीदारी करते भी हैं. इस बार अगर आप गोल्ड खरीदने का सोच रहे तो एसबीआई की इस स्कीम से आपको सोने की खरीदारी पर शानदार ऑफर्स मिल पाएंगे.
सबसे खास बात ये है कि एसबीआई के इस ऑफर के जरिए आपको सोने की खरीदारी पर 32 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. आपको बताते हैं कि कैसे आप ये छूट हासिल कर सकते हैं.
धनतेरस-दीवाली से पहले बाजार में उत्साह से सोने के दाम में तेजी, 50 रुपये बढ़कर 38,810 पर पहुंचा
क्या है और कब तक है ये ऑफर?
एसबीआई की YONO एप सर्विस के जरिए अगर आप खरीदारी करते हैं तो आने वाली 30 अक्टूबर तक सोने की खरीद पर आपको अच्छी छूट मिल सकती है. ये मुमकिन होगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की योनो एप के जरिए. इस एप के जरिए सोने की खरीदारी करने पर आप सोने पर शानदार ऑफर्स के तहत डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
PMC बैंक मामले में 30 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा RBI, खाताधारकों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
किन-किन ब्रांड्स पर मिल सकती है ये छूट
YONO एप के जरिए आप अलग-अलग ब्रांडस पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं और अलग-अलग प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं. टाटा के ब्रांड तनिष्क से अगर आप खरीदारी करते हैं तो आपको सोने की खरीदारी पर 1500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप कल्याणा ज्वैलर्स या Candere के ब्रांड से खरीदारी कर रहे हैं तो आपको YONO एप से पेमेंट करना होगा और इस पर आप 20 फीसदी तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा डिस्काउंट आपको पीसी ज्वैलर्स के जरिए खरीदारी करने पर मिल पाएगा. अगर आप YONO एप के जरिए पीसी ज्वैलर्स के ब्रांड से सोने की खरीदारी करते हैं तो आपको 32 फीसदी तक की भारी-भरकम छूट मिल सकती है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया, देश में इतने लोगों की सैलरी है 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
कैसे ले सकते हैं ऑफर्स का फायदा
इसके लिए आपको एसबीआई की YONO एप को फोन पर डाउनलोड करना होगा. YONO एप खोलने के बाद आप इसके शॉप एंड ऑर्डर्स ऑप्शन पर जाना होगा और इसमें भी ज्वैलरी सेक्शन को चुनना होगा. वहीं पर आपको शॉपिंग का ऑप्शन मिल जाएगा और आप सोने की खरीदारी कर पाएंगे.
PPF खाता खुलवाया है तो जानें फॉर्म 'H' के बारे में, बेहद काम की है जानकारी