नई दिल्ली: हमारे सामने निवेश के अक्सर नए नए विज्ञापन सामने आते हैं. कई फ्रॉड होते हैं तो कई वाकई लाभदायक होते हैं. ऐसी ही केंद्र सरकार की योजना हैं, अटल पेंशन योजना. इस योजना के जरिए कम रुपये देकर ज्यादा लाभ मिल सकता है. अटल योजना के तहत 60 साल पूरे होने पर हर महीने एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं.


अटल पेंशन योजना के लिए क्या है जरूरी


18 से 40 साल का कोई भी शख्स अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है.
इस योजना के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और मोबाइल नंबर आवश्यक है.
कोई शख्स इस योजना में अकाउंट खोलता है तो उसे तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा.
इस स्कीम के तहत आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जुड़ जाएगी.
कितनी राशि कटनी है यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं.
निवेसकर्ता मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं.


ऐसे करें अकाउंट ओपन


इस योजना के तहत किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं.
अटल पेंशन योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है.
इस फॉर्म को भरकर आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा.
इसके साथ में अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी पेश करनी होगी.
एप्लीकेशन अप्रूवड होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.


ऐसे कर सकते हैं कॉन्ट्रीब्यूशन


अटल पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 रुपए से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा. यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा.
वहीं अगर कोई सब्सक्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 रुपए से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का पैसे चुकाने होंगे.
सब्सक्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी. हालांकि यह पांच हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगी.


SBI में ऑनलाइन भी खोल सकते हैं अकाउंट


अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप नेट बैंकिंग से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
आवेदन के लिए पहले आपको एसबीआई में लॉग इन करना होगा.
इसके बाद e-Services लिंक पर क्लिक करने के बाद जो नया विंडो खुलेगा, उस पर एक लिंक सोशल सिक्युरिटी स्कीम के नाम से होगा. वहां आपको क्लिक करना होगा.
अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, PMJJBY/PMSBY/APY. यहां आपको APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जिसमें सही अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी.
पेंशन के विकल्पों में आप कौन सा चुन रहे हैं, उदहारण के तौर पर 5000 रुपये मंथली. उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


आपसे इन बड़ी बातों को छुपाती हैं Credit Card कंपनिया, इस्तेमाल से पहले ज़रूर जान लें ये सीक्रेट

कारोबारियों को राहतः सरकार ने GST रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई