LG के ‘फ्रिज जीतो’ कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप पा सकते हैं नया रेफ्रिजरेटर
इस प्रतियोगिता में शामिल होना काफी आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ एलजी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाना होगा.
नई दिल्ली: इस फेस्टिव सीजन में एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया एक शानदार प्रतियोगिता लेकर आया है. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप एक नया फ्रिज जीत सकते हैं.
इस प्रतियोगिता में शामिल होना काफी आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ एलजी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @LGIndia पर जाना होगा. आपको किसी भी ब्रांड के रेफ्रिजरेटर विज्ञापन की फोटो क्लिक करनी होगी और यह बताना होगा की 'आपको क्यों LG से प्यार है?
It's Contest time with #LG. Participate in #LGFridgeJeeto Contest & Tweet with a picture of any Refrigerator Brand Ad & tell us "Why you love LG?" The more you tweet,the more chances for you to win a #LG #Refrigerator. For details, read T&C https://t.co/rAcsbomSlx #LGContestAlert pic.twitter.com/Q9ftxtN8Hi
— LG India (@LGIndia) September 22, 2020
22 सितंबर को शुरू हुए इस कॉन्टेस्ट में आप 5 अक्टूबर 2020 रात 11:59 तक भाग ले सकते हैं. सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं.
इस प्रतियोगिता में कुल 15 विजेता होंगे जिन्हें कॉन्टेस्ट अवधि के दौरान चुना जाएगा. रोज एक विजेता का चयन किया जाएगा. सोमवार से गुरुवार के बीच विजेताओं को एलजी फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा जबकि शुक्रवार से रविवार के बीच इंस्टा व्यू रेफ्रिजरेटर विजेताओं के दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
कार की बीमा किस्त बढ़ा रही हैं बजट तो प्रीमियम घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स