Income Tax Notice: इन 5 वजहों से आपको मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
इनकम टैक्स नोटिस कब भेजा जाता है इसके बारे में ठीक-ठीक जानकारी कम ही लोगों को है.
'इनकम टैक्स नोटिस' अधिकांश लोगों ने इसके बारे में सुना होगा. लेकिन इनकम टैक्स नोटिस कब भेजा जाता है इसके बारे में ठीक-ठीक जानकारी कम ही लोगों को है. आज हम आपको बताएंगे उन वजहों के बारे में जिनकी वजह से आपको इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेज सकता है.
इनकम, निवेश, खर्च का बेमेल होना आपके टैक्स रिटर्न में अगर घोषित इनकम और निवेश तथा खर्च बेमेल हैं, तो आपको स्क्रूटनी का नोटिस भेजा जा सकता है. बैंक, म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड कंपनियां और अन्य प्रतिष्ठान टैक्स विभाग को ज्यादा मूल्य के लेनदेन की रिपोर्ट करते हैं. आपका पैन और अन्य विवरण उनके पास होते हैं. इसलिए कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे कोई भी उन्हें रोक सकता है.
टीडीएस न जमा किया जाए आपके टीडीएस और इनकम के विवरण में कोई मेल न होने पर आपको नोटिस मिल सकता है.
इनकम में तेज गिरावट अगर करदाता की आय में तेजी से गिरावट आए तो भी टैक्स विभाग अलर्ट हो सकता है. तेजी से इनकम गिरने के कई कारण हो सकते हैं. खासतौर पर व्यापार से जुड़े लोगों के साथ ऐसा होता है. वहीं नौकरीपेशा लोगों के मामले उनकी नौकरी जाने पर या बिना वेतन के छुट्टी पर जाने पर ऐसा हो सकता है.
रिफंड बहुत ज्यादा मांगा गया हो रिटर्न में बहुत बड़ा रिफंड क्लेम करना भी संदेह पैदा करता है. ऐसा आमतौर पर व्यापारियों के मामले में होता है. अगर रिफंड की रकम बहुत बड़ी है, तो स्क्रूटनी नोटिस आ सकता है.
आईटीआर फाइल न करना बहुत से लोग अपना रिटर्न दाखिल नहीं करते. कुछ मान लेते हैं कि अगर टीडीएस का पेमेंट किया गया है तो वे रिटर्न फाइल करने से बच सकते हैं. कई लोगों का यह भी मानना होत है कि कि अगर विभिन्न कटौती के बाद उनकी इनकम बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट से कम है, तो उन्हें रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें: