एक्सप्लोरर
Advertisement
घर बैठे पता कर सकते हैं पीएफ अकाउंट बैलेंस, जानिए चार आसान तरीके
पीएफ का बैलेंस चार तरीकों- एसएमएस, मिस्ड कॉल, उमंग एप और वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं ऐसे में लोग अपने पीएफ पंड का सहारा ले रहे हैं. अगर आप पीएफ फंड से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो जान लें कि आप चार तरीकों से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं. आज हम आपको इन चार तरीकों के बारे में बताएंगे.
पीएफ का बैलेंस एसएमएस, मिस्ड कॉल, उमंग एप और वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल मिस्ड कॉल के जरिए आप बहुत आसानी से EPF Balance चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरुरी है.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
- मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर EPF का एक मैसेज आता है जिससे आपको EPF Balance का पता चल जाता है.
- इस मैसेज में PF Number, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस के साथ आखिरी जमा राशि भी बताई जाती है.
मैसेज का ऑप्शन मैसेज के जरिए भी ईपीएफओ बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिख के 7738299899 पर मैसेज करना होगा.
- ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं.
- मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है.
उमंग एप
- सबसे पहले अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक अन्य पेज पर employee-centric services पर क्लिक करना होगा. यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें. अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
- ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट
- वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आप जाएंगे. यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion