देश में जिस तरह डिजिटल लेनदेन में तेजी आई है, वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि बैंक ग्राहकों को अधिक सुरक्षा देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है. बैंक खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन अपनी नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे. बैंक ने यह सुविधा ग्राहकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की है.


SBI इंटरनेट बैंकिंग को इन बेहद आसान स्टेप्स से करें लॉक
सबसे पहले बैंक खाताधारक को SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर विजिट करना होगा. इसके बाद पेज पर आपको लॉक एंड अनलॉक यूजर का विकल्प दिखेगा. फिर आपको इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स नाम, खाता संख्या और कैप्चा कोड जैसे डिटेल को भरना होगा. ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'लॉक यूजर एक्सेस' ऑप्शन का चुनाव करें. पेज पर दी गए नियम और शर्तें पढ़ें को ध्यान से पढ़ें और वेरिफिकेशन के लिए ओके पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही तुरंत आपको बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा. इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस को लॉक करने के लिए OTP दर्ज करें. OTP दर्ज करते ही आपका अकाउंट लॉक हो जाएगा.


बता दें कि अनलॉक करने के लिए आपको यही प्रक्रिया अपनानी होगी. आप इसी तरह घर बैठे ऑनलाइन या फिर बैंक के ब्रांच में जाकर इंटरनेट बैंकिंग को अनलॉक कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग को अनलॉक करने के लिए आपको कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा. इंटरनेट बैंकिंग को लॉक करने से पहले आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड किसी सुरक्षित जगह पर सेव कर लें.


ये भी पढ़ें:


आईटीसी के हाथों बिक गई मसाला बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स, 2150 करोड़ रुपये में हुआ सौदा


आरबीआई ने खड़े किए हाथ, कहा- इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं, दूसरी जगहों से करें इंतजाम