Pet Insurance: अपने पेट एनिमल का भी करा सकते हैं बीमा, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Pet Insurance Plan: पेट एनिमल के लिए भी बीमा प्लान खरीदा जा सकता है. कई कंपनियां पालतू जानवरों के लिए बीमा योजनाएं पेश करती हैं.
Pet Animal Insurance: अगर आपके पास भी पेट एनिमल हैं तो आप इंसानों की तरह ही इनके लिए भी बीमा करा सकते हैं. ज्यादातर बीमा कंपनियां पालतू जानवरों के लिए बीमा की पेशकश करती हैं. बीमा कंपनियों की ओर से कुछ शर्तों और प्रीमियम के साथ ही बीमा कराने की सुविधा दी जाती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ साल के दौरान शहरी क्षेत्रों में पेट एनिमल रखने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. खासकर कोविड महामारी के बाद पेट रखने वाले लोगों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. रिपोर्ट का अनुमान है कि 2025 तक पेट एनिमल मार्केट 10 हजार करोड़ के स्तर को टच कर जाएगा. आपको बीमा कराने जाने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में डिटेल से जान लेना चाहिए.
पेट इंश्योरेंस के तहत कौन सी सुविधाएं
पेट के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती है. इसमें एक्सिडेंट से लेकर बीमारी, डेथ और अन्य पर आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं पेट चोरी होने को लेकर भी इंश्योरेंस प्लान पेश किया जाता है. आपके लिए जो बेहतर हो वह विकल्प चुन सकते हैं.
पेट इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं तो जानें ये महत्वपूर्ण बातें
- पेट एनिमल इंश्योरेंस एक स्पेशल बीमा है, जो उनके हेल्थ का सुरक्षित रखने में आर्थिक मदद करता है
- 2 महीने से लेकर 10 साल के लिए इस तरह का बीमा प्लान लिया जा सकता है
- एक निश्चित प्रीमियम अमाउंट का भुगतान करके आप पेट को कई प्रकार के कवर दे सकते हैं, जिसमें दुर्घटना, चोरी, बीमारी और अन्य.
- गर्भावस्था या बच्चे के जन्म, ग्रूमिंग और कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए कवर नहीं किया जाता है.
- न्यू इंडिया एश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियां इस तरह के पेट कवर मुहैया कराती हैं.
ये भी पढ़ें
PNB Digital Payment System: पीएनबी ने पेश किया नया सिस्टम, अब फीचर फोन से भी कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट