भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने खाताधारकों को बिना ATM कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है. ग्राहक बिना कार्ड के ATM मशीन से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को SBI का YONO ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. YONO ऐप के माध्यम से ग्राहक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं. कार्डलेस कैश की सुविधा ग्राहकों को केवल अपने बैंक के ATM पर ही मिलेगी. SBI के अलावा ICICI Bank और Bank of Baroda,  Axis Bank भी ग्राहकों को ये सुविधा दे रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस...


SBI ग्राहक ऐसे निकाल सकते हैं कार्डलेस कैश

1.भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में YONO ऐप डाउनलोड करना होगा
2. इसके बाद अपने इंटरनेट लॉग इन और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा
3.लेन-देन शुरू करने के लिए, 'YONO कैश ऑप्शन' पर जाएं
4. ATM ऑप्शन पर क्लिक करें और जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं उस राशि को दर्ज करें और कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें
5. SBI आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर सेंड करेगा
6. यह नंबर केवल कुछ वक्त तक वैध होता है, आप इसी दौरान अपने नजदीकी एटीएम पर जाएं
7. SBI एटीएम पर जाकर ATM स्क्रीन पर Cardless Transaction चुनें
6. इसके बाद 'YONO Cash' विकल्प का चुनाव करें
2. YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर दर्ज करें
3. YONO कैश पिन नंबर दर्ज करें और मान्य करें
4. पिन डालने पर आपको कैश मिल जाएगा


ये सुविधा बैंको ने ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए शुरू की है. पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. SBI ग्राहक YONO ऐप के माध्यम से एक बार में 500 रुपये से लेकर अधिकतम 10000 रुपये तक निकाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


जॉब के लिए सरकारी पोर्टल में 40 दिनों में ही 69 लाख रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 2 फीसदी को मिली नौकरी


राज्यों के लॉकडाउन से औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट, घट गई पेट्रोल-डीजल की खपत