मकान खरीदना सिर्फ एक बड़ा निर्णय ही नहीं होता बल्कि एक सपना भी होता है. ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो छोटी उम्र या करियर की शुरूआत में घर खरीदने का फैसला लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कम उम्र में यानि 20 से 30 साल की उम्र में घर खरीदने के फायदे बहुत होते हैं. चलिए जानते हैं इन फायदों के बारे में.




  • घर खरीदना किसी के लिए भी एक चुनौती से कम नहीं होता. लेकिन समय रहते घर खरीदने का बड़ा फायदा ये है कि आप ना सिर्फ अपने किराए के पैसे बचा सकते हैं बल्कि आप बढ़ती हुई सैलरी का सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • घर खरीदना हर किसी की ड्रीम लिस्ट में होता है ऐसे में आप जितनी कम उम्र में इस टारगेट को अचीव कर लेंगे तो बढ़ती उम्र में आप अपने ड्रीम्स पूरे कर पाएंगे.

  • जल्दी घर खरीदने से आप अपनी रिटायरमेंट से पहले पूरे लोन का भुगतान कर सकते हैं. जितनी जल्दी प्रॉपर्टी मिलेगी उतनी ही सस्ती पड़ती है और बाद में उसकी वैल्यू बढ़ जाती है.

  • जल्दी घर खरीदने से आप किराए के घर में रहने वाली परेशानियों से मुक्त हो सकते हैं. किराए के घर में आपको समय-समय पर घर बदलने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

  • कम उम्र में टैक्स में भी बड़ी छूट का फायदा ले सकते हैं जिसमें आईटी एक्ट के तहत कई तरह के बेनिफिट्स शामिल हैं.


घर खरीदने के दौरान आपको कई ताह की सावधानियां बरतनी चाहिए. जैसे-




  • घर जिस जगह पर ले रहे हैं उसकी आने वाले समय में वैल्यू बढ़ेगी या नहीं.

  • घर सही व्यक्ति से ही खरीदें, धोखे में आने से बचें. इसके लिए बकायदा वैरीफिकेशन करवाएं.

  • सस्ते और अच्छे ऑफर के चक्कर में ठगे न जाएं, इसके लिए हिडन शर्तों को ठीक से पढ़ें.

  • पहले लोन, मंथली इंस्टा‍लमेंट, प्रीपेमेंट, डाउन पेमेंट, इन सबकी जानकरी हासिल करें.

  • बैंक का चुनाव करने से पहले तुलना करें कि कौन से बैंक में आपको अधिक फायदा होगा.

  • घर के रजिस्ट्रेशन, घर का ऊपरी खर्चा, मेंटेनेंस, वकील कर खर्चा, पोजेशन इत्यादि के बारे में सटीक जानकारी हासिल करें.

  • किसी एक्सपर्ट की राय लेकर ही घर लेने का निर्णय करें.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.