सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के बारे में ये बातें जानते हैं आप
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम को 2019 में नोटिफाई कर दिया गया है. जानें, इसके बारे में ये अहम बातें.
![सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के बारे में ये बातें जानते हैं आप You know these things about the Senior Citizen Savings Scheme 2019 सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के बारे में ये बातें जानते हैं आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/20135538/senior-citizen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफाई कर दिया है. इस स्कीम के तहत आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा करवा सकते है. ये अकाउंट पांच साल के भीतर मैच्योर हो जाएगा. हालांकि इसे अधिकत्तम और 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इन नए नियमों के कारण पहले से बने हुए खातों पर कोई असर नहीं होगा. आपको बता दें, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के तहत जमा की गई अधिकत राशि रिटायमेंट पर मिलने वाली रकम होती है.
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में ऐसे करें निवेश – पेशेवर व्यक्ति जो 60 साल की उम्र में रिटायर हुए हैं वे इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकते हैं. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम या तो सिंगल या फिर ज्वॉइंट भी खोल सकते हैं जिसमें 15 लाख तक इंवेस्ट किया जा सकता है. ये सुविधा यूं तो बैंकों में उपलब्ध है लेकिन पोस्ट ऑफिस में जाकर भी इसका लाभ उठा सकते हैं. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में ये बात ध्यान देने योग्य है कि इंवेस्ट की गई रकम रिटायमेंट से मिली रकम से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस स्कीम के तहत केवल 1 लाख तक कैश दिया जा सकता है लेकिन इससे अधिक रकम इंवेस्ट करनी है तो आपको चैक देना होगा.सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम 2019 में एकाउंट खुलवाने वाले धारकों को 8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. हालांकि हर 3 महीने में ब्याज दर की समीक्षा की जाता है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)